दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मिला शिक्षक संघ का शिष्ठमंडल
भगवानपुर हाट (सिवान)प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मराछी के सहायक शिक्षक स्व. भूलन यादव के घर सुल्तानपुर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला शिष्ठमंडल घर पहुचा। उनके घर सुल्तानपुर पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी एवं हर संभव मददका आश्वासन दिया । शिष्ठमंडल में में महेश कुमार प्रभात,विनोद कुमार,रघुशरण प्रसाद,अनिल यादव शामिल थे । इस अवसर पर महेश कुमार प्रभात ने सरकार पर आरोप लगाया कि वेतन के अभाव में इलाज नहीं होने से शिक्षक की मौत हो गई । वहीं रघु शरण प्रसाद ने कहा कि कहा की सरकार नियोजित शिक्षकों को अनुकम्पा का लाभ दे ताकि मरनेवाले शिक्षकों के आश्रितों को आजीविका का आधार मिल सक । उन्होंने कहा कि स्व भूलनयादव के छोटे छोटे तीन बच्चो एवं विधवा पत्नी तथा बुजुर्ग माता पिता के प्रति सरकार को अपनी जवाबदेही का निर्वाहन करना चाहिए