Home

एमडीएम चावल निर्धारित मात्रा से कम वितरण कराने के मामले में बीइओ रीता कुमारी से डीएम ने मांग स्पष्टिकरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों में एमडीएम के चावल निर्धारित मात्रा से कम चावल वितरण कराने के मामले डीएम ने बीइओ रीता कुमारी से दो दिनों के अंदर स्पष्टिकरण मंगा है।डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के पत्रांक संख्या 630/सी 16/09/2020 के आलोक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज,अंचल पदाधिकारी व आपूर्ति पदाधिकारी भगवानपुर हाट के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड भगवानपुर हाट के अलग अलग विद्यालयों में राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहा अलिमर्दनपुर,राजकीय मध्यविद्यालय रामपुर दिघरी,एनपीएस सुल्तानपुर पश्चिम टोला,नया प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पश्चिम टोला,राजकीय प्राथमिक विद्यालय नदुआ में छात्रों के बीच एमडीएम के चावल का वितरण की जांच की गई थी।जिसमे चावल निर्धारित मात्रा की जगह से कम मात्रा में छात्रों को उपलब्ध कराए जाने संबंधित आरोप लगाते हुए।बीइओ के खिलाफ कठोर अनुसाशनिक कार्रवाई करने की अनुसंशा की गई है।डीएम ने जांच प्रतिवेदन की प्रति पत्र को संलग्न करते हुए जांच की बिंदुओं के आलोक में पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर डीईओ के माध्यम से डीएम को स्पस्टीकरण मंगा है।यदि निर्धारित समय के अंदर स्पस्टीकरण बीइओ रीता कुमारी भगवानपुर हाट के द्वारा नहीं दिया जाता है तो यह समझा जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है।आपके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।