Homeदेशबिहारविविध

स्वामी विवेकानंद: द चार्म्स ऑफ हिज पर्सनालिटी” को डॉ.अमर नाथ प्रसाद ने परिषद को किया समर्पित

छपरा(बिहार)भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्नेही भवन में स्वामी विवेकानंद जयंती पखवारा समारोह मनाया गया। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने किया । मुख्य वक्ता के रूप में जगदम महाविद्यालय छपरा के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. अमर नाथ प्रसाद ने स्वामी जी के कविताओं का विश्लेषण किया ।उन्होंने यह बताया कि यदि स्वामी जी के कविताओं को काव्य की कसौटी पर कसा जाए तो उनका काव्य बिल्कुल खरा उतरता है ।इस अवसर पर प्रो. के के द्विवेदी, प्रो.मृदुल शरण, ईश्वर प्रसाद, हेमंत कुमार, एस एन पाठक,लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में स्वामी जी के काव्यगत विशेषताओं से संबंधित पुस्तक “स्वामी विवेकानंद: द चार्म्स ऑफ हिज पर्सनालिटी” को डॉ. अमर नाथ प्रसाद ने परिषद को समर्पित किया ।उपरोक्त पुस्तक में पूरे विश्व से 34 आलेख संग्रहित है जिसमें एक आलेख प्रो डॉ. अमर नाथ प्रसाद द्वारा लिखा गया है।धन्यवाद ज्ञापन हेमंत कुमार ने किया।