मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष नियुक्त किए गए डॉ. प्रशांत कुमार
मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने मीडिया अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कुमार को विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में यह पद प्रो. अरुण कुमार भगत, अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष (अब पूर्व), मीडिया अध्ययन विभाग के बिहार लोक सेवा आयोग में सदस्य के रूप में छ: वर्ष की नियुक्ति के कारण अवकाश पर जाने से रिक्त हुआ।मृदुभाषी एवं मीडिया के सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक अध्ययन विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत कुमार, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नियुक्ति से पूर्व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागाध्यक्ष एवं अन्य प्रशासनिक दायित्व के रूप में 15 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दें चूकें हैं। एमजीसीयूबी में ये एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अध्यापन के साथ केंद्रीय जन सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) एवं नियंता भी है और अनेक महत्वपूर्ण प्रशासनिक समितियों में भी सफलतापूर्वक सेवाएं दे रहें हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए डॉ. प्रशांत कुमार को बधाई दी हैं। साथ ही विभाग के मीडिया अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी डॉ. कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।