चालक की बेटी सान्या कुमारी ने 398 अंक लाकर किया परिवार का नाम रौशन
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के गाड़ी चालक अशोक सिंह की पुत्री सान्या कुमारी ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा 398 अंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया है। बात दे कि इंद्र सिंह उच्च विद्यालय जगदीशपुर की रेगुलर छात्रा है।जिन्होंने ने कड़ी मेहनत के बल पर बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक से उतीर्ण कर अपना लोहा मनवाया है।बेटी के अच्छे अंक से परीक्षा उतीर्ण होने पर इनकी माता कलावती देवी व भाई सचिन कुमार सिंह ने बताया कि सान्या बचपन से ही पढ़ाई लिखाई के प्रति सजग रही है। जिसका परिणाम सबके सामने है। आज के वैश्विक दौर में लड़कियां किसी लड़के से कम नहीं है।बस इन्हें अवसर की आवश्यकता है।