Homeदेशबिहार

हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाना,जीवन है अनमोल इसे बचाना

मोटरसाइकिल सवार को थानाध्यक्ष ने फूल देकर किया जागरूक

हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे सोनपुर थाने की पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चलाये गये कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने बगैर हेलमेट लगाकर चलने वाले बाइक सवारों को फूल भेंट कर जागरूक किया।

सोनपुर नगर पंचायत के गौतम चौक से सोनपुर थाना तक थानाध्यक्ष अकील अहमद के नैतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं व थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बुधवार को बिना हेलमेट के गुजर रहे बाइक सवारों को गुलाब भेंट कर उन्हें बताया कि यह जीवन बहुत अनमोल है।

आप अपने साथ अपने परिजनों को खतरा में न डालें।”अपना जीवन बचाना है,तो हेलमेट पहनकर जाना है”।इससे पहले थानाध्यक्ष अहमद ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति आगाह करते

हुए कहा कि वे भी अपने अभिभावकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए प्रेरित करें।इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व समाजसेवी अजीत बाबा सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।