Homeकरियरदेशबिहार

ग्रामीण छात्रों की मेधा का उचित सम्मान जरूरी:डीएम प्रणव

महेश्वर प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान से छात्र पुरस्कृत:
मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने किया संबोधित:

छपरा(बिहार)सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की मेधा को पहचान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास जरूरी है।ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभा का उचित सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सकता है।उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पैतृक गांव जलालपुर प्रखंड स्थित कोपा मुसेहरी में अपने पिता स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित महेश्वर प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम में कहीं।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्कूलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समय-समय पर पुरस्कृत किया जाना चाहिये। उक्त कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालयों में शिक्षा की बेहतरी को लेकर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। डीएम प्रणव की बहन अर्चना कुमारी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपने पिता द्वारा किये गये प्रयासों से सभा को अवगत कराया।

इस अवसर पर जेपीयू के रजिस्ट्रार डॉ आरपी बबलू, डीएम के बड़े भाई जेल अधिकारी अवनीश कुमार, मां इंदु प्रसाद, बीइओ जलालपुर, प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह, वरिष्ठ अभियंता अमितेश श्रीवास्तव, ई रंजन कुमार श्रीवास्तव, पुष्पलता श्रीवास्तव, पश्चिम बंगाल के वरीय पत्रकार कुमार विपिन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उर्मिला श्रीवास्तव, सोनी, अनन्या वर्मा, नवीन, अनुप, आनंद, संकेत आदि मौजूद रहे।