Homeक्राईमदेशबिहार

घायल मछली व्यवसायी का इलाज के दौरान, आक्रोशित लोगों ने शव को कन्हौली चौक पर रख एसएच किया जाम

जाम के करण सड़क के दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लम्बी लाइन

बसंतपुर(सीवान)थाना क्षेत्र के कन्हौली में गुरुवार की रात हरियामा तीनमुहानी के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी को गोली मार दिए थे।इलाज के लिए सीवान ले जाने के क्रम में रास्ते में व्यवसायी की मौत हो गई।मृत्य युवक कन्हौली गांव के मंगल साह का 35 वर्षीय पुत्र जगलाल साह है।मछली व्यवसायी की मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटा और शव को कन्हौली बाजार के समीप स्टेट हाइवे 73 पर रख कर जाम कर दिया।जिससे कई घंटों तक एसएच 73 पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहा।सड़क को जाम कर स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बबाल काटा।आक्रोशित लोगों का कहना था कि एक सप्ताह के अंदर बेखौफ अपराधियों ने दो घटना को अंजाम दे दिया है।लेकिन पुलिस बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में असफल हो रही है।जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।जिससे आम जनता में भय का माहौल कायम हो गया है।

सड़क पर बैठी महिलाएं

एसडीओ व एएसपी के आश्वासन हटा सड़क से जाम

शुक्रवार की सुबह छह बजें मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 73 कन्हौली बाजार पर शव रखकर जाम लगा दिया।जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक राम बालेश्वर राय व थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को समझने बुझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों ने वरीय पदाधिकारियों की बुलाने की मांग पर अड़े रहे ।काफी जद्दोजहद करने बाद एसडीओ संजय कुमार व एएसपी पोलस्त कुमार के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क को खाली किया।

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते अधिकारी

शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

मृत युवक के पोस्टमार्टम के उपरांत शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की माँ लालती देवी अपने बेटे की शव देख बेसूध हो गई। पत्नी राजन्ति देवी की रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के दो पुत्र राजन कुमार उम्र 7 वर्ष व आर्यन कुमार 4 वर्ष तथा पुत्री आरूषि कुमारी 2 वर्ष की है। मृतक मछली का कारोबार कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता था। साथ ही शव पहुहंचने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंच गये।मौके पर जिला पार्षद रेणु देवी, नागेंद्र यादव, अशोक यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।