Homeबिहारराजनीति

ईवीएम हटाओं लोकतंत्र बचाओं कार्यक्रम को संबोधित करेंगे बीएल मतंग

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर हाट के परिसर में शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंग ईवीएम हटाओं लोकतंत्र बचाओं कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस को सभा को बीएल मातंग संबोधित करते हुए बताएंगे कि लोकतंत्र के लिए ईवीएम मशीन कितना घातक है। इस कार्यक्रम में लोगो से अपील करेंगे कि आगमी चुनाव में ईवीएम मशीन के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाए।