Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अररिया में महामारी से बचाव को लेकर जीविका दीदियों के व्यवहार परिवर्तन का होगा प्रयास

विभिन्न संचार माध्यमों के जरिये जागरूकता व टीकाकरण को दिया जायेगा बढ़ावा:
चरणबद्ध तरीके से एसएचजी समूह की महिलाओं को दिया जायेगा जरूरी प्रशिक्षण:

अररिया(बिहार)जीविका समूह की सदस्य व उनके पारिवारिक सदस्यों को महामारी के खतरों से संरक्षित रखने के लिये जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। इसमें अलग अलग संचार माध्यमों का उपयोग करते हुए दीदियों के व्यवहार परिवर्तन पर विशेष जोर दिया जायेगा। समूह की महिलाओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर लोगों के व्यवहार परिवर्तन की कोशिशें की जायेगी। इसके लिये जीविका अररिया द्वारा केंद्रीयकृत सामाजिक व्यवहार परिवर्तन व व्यवहार परिवर्तन संचार नाम से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। संचालित कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के एसएचजी सभा भवन में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे जीविका के सभी बीपीएम, एरिया कॉर्डिनेटर व कम्युनिटी कॉर्डिनेटरों ने भाग लिया।

जीविका दीदियों के व्यवहार परिवर्तन पर होगा जोर :
कार्यक्रम में जीविका के स्वास्थ्य व पोषण प्रशिक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि वायरस के प्रसार को रोका नहीं जा सकता है। लेकिन इसके प्रभाव से खुद को व अपने परिवार को संरक्षित रखा जा सकता है। टीकाकरण,मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का ध्यान रखना महामारी से बचाव का मूलमंत्र हैं। जीविका दीदियों व उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण के खतरों से बचाव के लिये व्यहार परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिये विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग करते हुए तर्कसंगत, भावनात्मक तरीके से मास्क, सामाजिक दूरी के महत्व से अवगत कराना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

सुरक्षात्मक उपाय व टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा:
जीविका के जिला स्वास्थ्य व पोषण समन्वयक अमित सागर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चरणबद्ध तरीके से समूह की महिलाओं को व्यवहार परिवर्तन के लिये जागरूक व प्रेरित किया जायेगा। जिला स्तर पर बीपीएम, एरिया कॉर्डिनेटर व कम्युनिटी कॉर्डिनेटर को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। एसएचजी समूह की बैठकों में इस पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। प्रभावशाली संवाद के लिये दृश्य व श्रव्य साधनों का इस्तेमाल किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जागरूकता संबंधी इन कार्यक्रम के माध्यम से समूह की महिलाएं व उनके परिवारिक सदस्यों को संक्रमण के खतरों से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा। इतना ही दीदी के परिवार में 15 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराते हुए सामुदायिक स्तर पर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में जीविका के बीपीएम रानीगंज शिवाशीष कुमार, बीपीएम अररिया तौसिफ काजिम, भरगामा के बीपीएम रवि कुमार, बीपीएम भरगामा दिवाकर दास सहित अन्य मौजूद थे।