Homeदेशबिहार

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मामला: नबीगंज में अतिक्रमणकारियों के कब्जे से सरकारी भूमि को खाली करने के लिए जारी किया नोटिस

सीओ द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी मवेशी अस्पताल के भूमि से नहीं हटाया गया अतिक्रमण

3 फरवरी को सीओ अजय ठाकुर द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया गया था

लकड़ी नबीगंज(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के जगतपुर गांव के जमदार राय पिता कपिल राय के कब्जा से मवेशी अस्पताल का सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचलाधिकारी कार्यालय की ओर से बीते 3 फरवरी को नोटिस जारी किया है। पन्द्रह दिनों में करीब 4 कठ्ठा 10 धुर जमीन को खाली करने का आदेश सीओ अजय ठाकुर ने दिया है। उपरोक्त ग्रामीण सहित अन्य कई लोगों द्वारा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया है।

वह जमीन सरकारी मवेशी अस्पताल का जमीन है। जगतपुर निवासी जमदार राय समेत अन्य लोगों द्वारा खाता 20 का प्लाट 665 और 666 पर अतिक्रमण किया है। इसके खिलाफ जगतपुर निवासी जयकिशोर राय का पुत्र संदीप कुमार बीते 22 दिसंबर को नबीगंज अंचलाधिकारी को आवेदन दिया था। साथ ही गृह सचिव बिहार सरकार, जिलाधिकारी सीवान, अनुमडंल पदाधिकारी, एवं पशुपालन राज्य मंत्री बिहार सरकार पटना को डाक के माध्यम से आवेदन भेजा था।

अंचलाधिकारी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सरकारी सीमांकन के लिए बजरिये नोटिस जारी कर मवेशी अस्पताल के भूमि का सीमांकन कराई गई। उसके बाद बीते 3 फरवरी 2022 को जगतपुर निवासी जमदार राय के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए 15 दिनो के अंदर नबीगंज सरकारी मवेशी अस्पताल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी नोटिस में दी गई है। नोटिस जारी होने के करीब 25 दिन के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।

अतिक्रमित भूमि

इस संबंध में सीओ अजय ठाकुर ने बताया कि सरकारी मवेशी अस्पताल का जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है। अगर उपरोक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो कानून कार्रवाई की जायेगी।