Home

जिला स्तरीय किसान मेला में पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में शुक्रवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध आत्मा सीवान द्वारा तीन दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला के तीसरे दिन किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन किया गया।किसान मेला के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसान कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर लाभ उठाए।उन्होंने यह भी कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। आगत अतिथियों को कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी ने स्वागत करते हुए केन्द्र के उपब्धियों की जानकारी दी।उन्होंने ने खेती के साथ ही साथ कृषि से संबंधित व्यवसाय जैसे मधुमक्खी पालन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन,बकरी उत्पादन, पशुपालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन,सब्जी उत्पादन व महिला उत्थान पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कृषि के साथ सब्जी का बीज उत्पादन कर अपनी आय को दोगुनी कर सकते है।उन्होंने ने सभी किसानों को खेती से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र से जुड़ने का आह्वान किया।उन्होंने ने जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम को तहत चयनित पांच गांव बाला भोपतपुर, सैदपुर,काला डुमरा,हरिहरपुर व पचपकड़िया में लगे फसल को देखने को कहा।जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने सरकार के योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।आत्मा सीवान के परियोजना निदेशक शिलाजीत सिंह ने आत्मा के योजनाओं की जानकारी दी।किसान मेला सह प्रदर्शनी में बड़हरिया के मशरूम उत्पादक कुणाल कुमार शर्मा को प्रथम पुरस्कार, जैविक खेती में प्रथम पुरस्कार सुरेश प्रसाद करपलिय गोरेयाकोठी, सब्जी उत्पादन में बड़हरिया के सदभावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह कैलगढ़ बड़हरिया के मुकेश कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

नर्सरी के प्रथम पुरस्कार नगौली बसंतपुर के अशोक सिंह,औषधीय खेती के लिए धर्मपाल सिंह को प्रथम पुरस्कार, महिला शशक्तिकरण के लिए बेबी कुमारी सोंधानी,केला उत्पादन का प्रथम पुरस्कार अमर कुमार सिंह बड़हरिया,सब्जी बीज उत्पादन का कृषि सेवा केंद्र बड़कागाँव के राजेश कुमार को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।कार्यक्रम के अंत मे प्रगतिशील किसान शिवप्रसाद साहनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस मौके पर बीरेंद्र सिंह,दारा सिंह,सुजीत कुमार पांडेय,कमलकिशोर ठाकुर,राजेश कुशवाहा,तकनीकी सहायक नवनीत गोस्वामी, किसान सलाहकार अब्दुल कादिर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।