Home

कोरोना संक्रमण से बचते हुए शादी समारोह का उठायें आंनद

कोरोना के मद्देनजर कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई गयी
जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4137 पर पहुंची , स्वस्थ हो चुके हैं 4045 लोग

किशनगंज(बिहार)कोरोना काल में शादी विवाह का दौर शुरू हो गया है। लोग वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। लॉकडाउन के कारण रुकी हुई शादियां अब रफ्तार पकड़ चुकी हैं । कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी विवाह पर लगाए गए प्रतिबंध में थोड़ी छूट मिली है जिससे लोगों में शादी समारोह को लेकर उत्साह है। लेकिन खुशी और उत्साह के इस समय में भी संक्रमण की रोकथाम के उपायों के प्रति बेपरवाह नहीं होना है।

कोविड-19 का प्रसार रोकने को लेकर कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 31 दिसम्बर तक विस्तारित:
कोविड-19 का प्रसार रोकने को लेकर कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 31 दिसम्बर तक विस्तारित की गयी है। साथ हीं अन्य निदेश भी दिये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरान्त गृह मंत्रालय का उपरोक्त आदेश निम्नलिखित शर्तों एवं निदेशों के साथ सम्पूर्ण बिहार राज्य में 31 दिसम्बर 2020 तक लागू रहेगा। जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर 26 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक वैवाहिक कार्यक्रम एवं श्राद्धकर्म को विनियमित करने हेतु निम्न मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने का निर्णय लिया गया। जो निम्नलिखित हैं।
-वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन में अधिकतम 150 व्यक्तियों (स्टाफ सहित) की उपस्थिति की अनुमति रहेगी।
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्ति अनिवार्यतः फेस कवर/ मास्क का उपयोग करेंगे।
-प्रवेश के समय हाथ सैनिटाइजर से सैनिटाइज करने अथवा धोने तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
-वैवाहिक कार्यक्रम स्थल के रूप में प्रयुक्त परिसर/ मैदान में अक्सर स्पर्श की जाने वाली सतहों, यथा- दरवाजे का हैंडल, माईक, कुर्सी, टेबल, नल, रेलिंग, बैरीकेडिंग आदि को समय-समय पर साफ एवं प्रभावी किटाणुनाशक से विसंक्रमित किया जाए।
-वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड-19 बीमारी के लक्षणों से रहित (असंक्रमित) व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाए।
-वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजक, होटल एवं विवाह भवन प्रबंधक आगंतुकों द्वारा छोड़े गये मास्क/ फेस कवर/ दस्ताने के समुचित निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4137 पर, स्वस्थ हो चुके हैं 4045 लोग:
जिले में कोरोना संबंधी जांच के लिए अब तक 2 लाख 29 हजार 899 लोगों के सैंपल लिये गये हैं| इसमें 2 लाख 26 हजार152 लोगों के प्राप्त जांच नतीजों में कुल 2 लाख 21 हजार 923 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 4137 पर जा पहुंची है| जिले में कोरोना महामारी से ठीक होने का दर 97.8 फीसदी से अधिक है।जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 77 है। इसमें 76 संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। 01 मरीज का इलाज जिला के डाइट सेंटर पर बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में चल रहा है। हर दिन सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है।
जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश:
सिविल सर्जन श्रीनंदन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किट उपलब्ध कराकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के साथ जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक तौर पर प्रचार वाहनों की मदद से लगातार लोगों को संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों