Homeदेशबिहार

कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला पट्टी बांध किया प्रदर्शन

भगवानपुर हाट(सीवान)बिहार राज्य संविदाकर्मी महासंघ के आह्वान पर सभी संविदाकर्मियों ने शनिवार को स्थायी सेवा एवं वेतनमान लागू करने को लेकर काला पट्टी लगा प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

कार्यपालक सहायक संघ के प्रखंड अध्यक्ष विशाल चौरसिया ने बताया कि बिहार राज्य संविदाकर्मी महासंघ के आह्वान पर सभी संविदाकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में 17 जनवरी से 31 जनवरी तक काला पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक तेरह दिन बीत जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से उनलोगों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में सभी विभागों में वर्षों से कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग एवं अवर्गीकृत कर्मी को वेतनमान देने एवं स्थायी करने का आश्वासन देती रही है। लेकिन वर्षों से संविदा पर बहाल कर्मी ठगी के शिकार होते रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज बिहार सरकार का सभी विभाग संविदाकर्मियों की बदौलत हीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानती है तो बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के अगले निर्देशक के आलोक में आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। मौके पर सुभाष मांझी, पप्पू कुमार भारती, दिलरंजन कुमार, जाफर अली, मुकेश पंडित, अमित कुमार सिंह, अभय कुमार, रजनीश कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, राजू कुमार, श्रीभगवान कुमार थे।