Homeदेशबिहार

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने खराब खाधान्न मिलने की डीएम से शिकायत की

सीवान(बिहार)जिले के जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों को मिल रहे खराब गुणवक्ता के खाद्यान्न और प्रति बोरा में तीन से पांच किलो का वजन कम रहने के साथ ही डीएसडी द्वारा तौल कर खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला इकाई ने डीएम से की है। इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरमेंद्र कुमार ने राज्य खाद्य निगम सीवान के जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर प्राप्त ज्ञापन पत्र पर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर कहा है। उन्होंने कहा है कि किए गए कार्रवाई से डीएम को भी अवगत करायेंगे। जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने डीएम अमित कुमार पांडेय को आवेदन देकर कहा है कि वर्तमान समय में जिलें का वितरण व्यवस्था पुरी तरह अस्त व्यस्त हो गयी है। जिसके चलते विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिससे जिले का ग्राफ वितरण में निचे गिरता जा रहा है। उन्होंने डीएम से मांग किया है कि डीएसडी के मुख्य ट्रांसपोर्टरों द्वारा टीपीडीएस के सभी गोदामों पर समानुपातिक रूप से खाद्यान्न की आपूर्ति की जाए कहीं कम और अधिक न हो। 25 फरवरी को पीएमजीकेवाई का मार्जिन मनी मुख्यालय से जिले में आने के बाद भी अभी तक उसका आंशिक रूप से भुगतान किया गया है और शेष राशि का जल्द से जल्द भुगतान पीडीएस दुकानदारों के बीच कराया जाए। बिहार राज्य खाद्य निगम द्वाार फूड कलेेंडर का पालन नहीं होने के चलते खाद्यान्न को सही समय पर विक्रेताओं को आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के रोष का सामना करना पड़ रहा है। डीएसडी द्वारा रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। पीक एंड च्वाइस कर विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। विगत तीन माह के रोस्टर जांच की मांग किया है। अध्यक्ष ने कहा है कि खराब गुणवक्ता व कम वजन का खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। इसकी शिकायत बार-बार करने के बाद भी 50 किलो के बदले विक्रेताओं को 45 से 47 किलो की प्रति बोरा वजन पर आपूर्ति की जा रही है। विरोध करने पर कहा जा रहा है कि ऊपर से ही इस तरह का निर्देश प्राप्त हुआ है। जबकि डीएसडी द्वारा तौल कर विक्रेता के दुकान पर खाद्यान्न की आपूर्ति टीए के समक्ष उतरवा कर देना है। इसका अनुपालन डीएसडी द्वारा नहीं किया जा रहा है। वहीं उतरवाने के नाम पर अलग से पोलदारी ली जाती है। डीएसडी के अनुबंध के विरुद्ध है। उन्होंने कहा है कि अप्रैल 2021 से सितंबर 2022 तक का जिले का मासिक आवंटन एवं उठाव की समीक्षा की जाए ताकि खाद्यान्न व्यवगत होने से बच सकें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि जिला प्रबंधक गोदामों से खाद्यान्न का उठाव व वितरण के संदर्भ में उठाए गए बिंदुओं पर विभागीय प्रावधानों के अनुरूप नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें।