Homeदेशबिहार

हसनपुरा में कोचिंग संस्थान में 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित

हसनपुरा(सीवान) हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा गांव में स्थित ग्लोरियस कोचिंग सेंटर में रविवार को 10 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह कोचिंग के संचालक वसीम अकरम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दर्जनों विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इनमें अर्पिता कुमारी, नीरज कुमार यादव, फ़ैज खान, लवली खातुन आदि ने अपने गीत व नृत्य प्रस्तुति की। इसके संचालक ने बताया कि इस बार कोचिंग के 120 छात्र छात्राओं की विदाई कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। यह भी बताया कि नया इंटर के छात्र छात्राओं के बैच 15 फरवरी से, 10 वां का बैच 25 फरवरी से तथा स्पोकन क्लास 1 मार्च से शुरू होने वाला है। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर मोहम्मद मेराज, नसीम कादरी, तबरेज आलम (सोनू),मोहम्मद आरिफ, मुकेश कुमार राम, निशा कुमारी, नरगिस परवीन, मुस्कान खातुन आदि सभी शिक्षक व सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थी।