Homeदेशबिहार

सहरसा में एनटीडी एवं कुष्ठ दिवस के रूप में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि

कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह एवं सेवा भाव के लिए याद किये गये राष्ट्रपिता:
2030 तक एनटीडी मुक्त का लक्ष्य:

सहरसा(बिहार)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनटीडी एवं कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया गया। जहां एनटीडी दिवस के अवसर पर नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज यानि उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग जिसके तहत लेंफेटिक फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया, डेंगू, चिकेनगुनिया, लेप्रोसी, सर्पदंश, रैबिज जैसे रोग सहित अन्य कई प्रकार के रोग शामिल हैं। जिनकी रोकथाम समय पर जांच एवं उपचार से संभव है । इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं इससे ग्रसित लोगों के साथ भेदभाव नहीं करने का संकल्प लिया गया। यह रोग मुख्यतः गरीबों में पाया जाता है। इसके शिकार व्यक्ति को ना केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि उनके रोजगार, दैनिक कार्य यहां तक कि उनके परिवार या समुदाय द्वारा स्वीकार किये जाने की संभावना को कम कर देती है। डब्ल्यूएचओ की मानें तो वर्ष 2030 से पहले विश्व को एनटीडी से मुक्त किया जा सकता है। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह एवं सेवा भाव को याद करते हुए कुष्ठ दिवस भी मनाया गया।

एनटीडी दिवस पर दिलाया गया संकल्प:
एनटीडी दिवस यानि नेग्लेक्टेड ट्रापिकल डिजिज के उन्मूलन हेतु संदेश एवं संकल्प सभा का आयोजन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय में किया गया। इस रोग के नियंत्रण पदाधिकारी डा. रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मियों, डीपीओ केयर इंडिया को कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू, मलेरिया, चिकेनगुनिया एवं लेप्रोसी के बचाव हेतु जागरूकता के लिए अपील की गयी ।

मौके पर सभी को संकल्प दिलाया गया कि इस तरह के रोगी पाये जाने पर रोगी को नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उनकी जांच एवं उपचार हेतु निश्चित रूप से भेजेंगे। इस प्रकार के रोगों से ग्रसित रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक भेदभाव न होने पाये इसके लिए सदा प्रयत्नशील रहेंगे। साथ ही सरकार द्वारा उनको मिलने वाली सहयोग राशि दिलाने में यथासंभव मदद करेंगे।

कुष्ठ दिवस पर सुनाया गया संदेश:
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर एण्टी लेप्रोसी दिवस को स्पर्श लेप्रोसी अवेयरनेस कैम्पेन आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए संदेश पढ़कर सुनाया गया एवं संकल्प भी दिलवाया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, डीएएम मंतोष कमल, डीसीएम राहुल किशोर, डीएम एण्ड ई कंचन कुमारी, सदर अस्पताल के प्रबंधक अमित कुमार चंचल सहित जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के नाभिकीय दल के सदस्य बटोही कुमार झा मौजूद रहे।