Homeक्राईमदेशबिहार

बेखौफ अपराधियों ने सूबे की राजधानी में वार्ड सदस्य के पुत्र को गोलियों से भूना,मौके पर मौत

बिहार:सूबे की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडही गांव में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को एक वार्ड सदस्य के पुत्र को गोलियों से भून डाला।युवक का मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई।परिजनों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने इसे आपसी चुनावी रंजिश का मामला बताया है।

चुनावी रंजिश में हत्या का प्राथमिकी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को वार्ड सदस्य किरण देवी के पुत्र वीरेंद्र कुमार को अपराधियों ने घर के नजदीक ही गोलियों से भून डाला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गोली लगते हैं वीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर ही छटपटाने लगा और वहीं उसने दम तोर दिया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। मृतक वीरेंद्र कुमार के पिता रामप्रीत रविदास ने बताया कि 3 महीने पहले भी गांव के कुछ असमाजिक लोगों के द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने गौरीचक थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को अपराधियों ने उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार को गोलियों से भून डाला। इस मामले में रामप्रीत रविदास ने गौरीचक थाने में चुनावी रंजिश को लेकर अपने बेटे के हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने हत्या के लिए 11 लोगों को इसका आरोपी बताया है। गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा थाना में 11 लोगों को हत्या का आरोपी बताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।