Homeकृषिदेशबिहार

खाद दुकानदार किसानों को जिंक लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है: बीएओ

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानदारों के द्वारा यूरिया खाद के साथ जिंक नहीं लेने पर पर किसानों को यूरिया नहीं दे रहे है।जिसके कारण क्षेत्र के किसान मजबूरी में यूरिया के साथ जिंक लेने पर मजबूर हो रहे है।जबकि कृषि विभाग के तरफ यूरिया के साथ किसानों को जिंक देने के लिए को दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है।

वही जो किसान यूरिया के साथ जिंक नहीं ले रहे है उन्हे खाद दुकानदार यूरिया यह कहते हुए नहीं दे रहे है आपको जहा जाना है जाए बिना जिंक लिए यूरिया नहीं मिलेगा।दुकानदार जिंक के आड़ में 266 रुपया का यूरिया को 450 से लेकर 550 रुपया तक लेकर किसानों को जबरदस्ती लेने पर मजबूर कर रहे है।लेनिक इस पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी आंख बंद किए हुए है।अधिकारियों के लापरवाही से किसानों के मजबूरी का फायदा उठाते हुए खाद के दुकानदार लगातार किसानों को यूरिया के साथ जिंक लेने के लिए जलील कर रहे है।इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिरेंद्र मांझी से बात करने पर बताया की खाद दुकानदार किसान को यूरिया के साथ जिंक लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते है यदि ऐसा करते है तो जांच कर दुकानदारों के खिलाफ करवाई की जाएगी।