Homeदेशबिहार

बसंतपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, सात झोपड़ी जलकर खाक

बसंतपुर(सीवान)बीत गुरुवार की रात्रि 11 बजें अज्ञात कारणों से आग से सात झोपड़ी में आग लग गई। जिससे करकटनुमा व झोपड़ी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक आग से लाखों का नुकसान हो चुका था। बसंतपुर गांव नहर के पास विरेन्द्र राय के झोपड़ी में गुरुवार को रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने नंदलाल राय, जितेन्द्र राय, हरेन्द्र राय, जितेन्द्र राय, रविन्द्र राय, नागेंद्र राय व सुरेन्द्र झोपड़ी में फैल गई।

आग इतनी तेज लगी थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के लोग हैंडपंपों, बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग विकराल होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पर पहुंचे बसंतपुर थाने से अग्निशमन व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित बबिता देवी, संजू देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, लालती देवी व देवरती देवी ने बताया कि घर में रखा गल्ला व गृहस्थी का सामान, कपड़े व झोपड़ी में रखा धान व गेंहू, चौकी, एक बाइक, साइकिल, कौपी किताब जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने सीओ सुनिल कुमार को दी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंचे सीओ सुनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी श्रीकांत यादव, सीआई हरिहर सिंह ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया।

सीओ व एनजीओ द्वारा पीड़ितों के तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया
अंचलाधिकारी सुनिल कुमार द्वारा पीड़ितों को 14 तिरपाल, चावल, गेहूं, सतुआ, चिउरा, मिठा आदि तत्काल उपलब्ध कराया गया। वही आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बिहार के सचिव व बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय द्वारा अग्नि पीड़ितों को 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 किलो, दाल 1 किलो, करूतेल आधा लीटर आदि सामाग्री संस्थान के टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर पीड़ितों के बीच उपलब्ध कराया गया। मौके पर प्रमुख कन्हैया यादव, आशिफ अंसारी, मोहम्मद नसीब अख्तर, विकास यादव, अभिषेक कुमार, पप्पू राम, नीतिश कुमार, भोला कुमार रामनरेश यादव मौजूद थें ।