Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों में सुविधा में सुधार लाना पहली प्राथमिकता : प्रभारी अपर निदेशक

सभी जिलों में अधिक से अधिक एनक्यूएएस कराने का प्रयास किया जाएगा:
सिविल सर्जन ने लिया क्षेत्रीय अपर निदेशक का प्रभार:

पूर्णिया(बिहार)सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ उदय नाथ लाल दास से शुक्रवार को पदग्रहण करने के बाद कहा कि प्रमंडल के सभी चारों जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से बेहतर करना मेरी पहली प्राथमिकता है। शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी जिलेवासियों तक सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से बेहतर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई है। जिसको लेकर हम सभी अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते हैं। ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं सभी को उपलब्ध हो सके। प्रभार लेने के बाद डॉ एसके वर्मा को बधाई देने क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमूल होदा,क्षेत्रीय लेखापाल महम्मद आरिफ़,प्रमंडलीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी, डॉ राजीव गुप्ता,सेंटर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। मालूम हो कि पूर्णिया प्रमंडल के नवनियुक्त स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक का प्रभार लेने वाले डॉ एसके वर्मा स्थानीय पूर्णिया ज़िले के सिविल सर्जन के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जब तक अपर निदेशक के पद पर किसी की पदस्थापना नहीं हो जाती है तब तक स्थानीय सिविल सर्जन प्रभार में कार्य करते रहेंगे।

प्रमंडल के सभी जिलों में अधिक से अधिक एनक्यूएएस कराने का प्रयास किया जाएगा: प्रभारी अपर निदेशक
पूर्णिया के नवनियुक्त प्रभारी क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. एसके वर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं के संबंध में बताया कि राज्य द्वारा चिह्नित सभी स्वास्थ्य संस्थानों का राष्ट्रीय गुणवत्ता एवं आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस), लक्ष्य एवं कायाकल्प प्रमाणीकरण कराया जाना पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही साथ आगामी दिनों में शुरू होने वाले कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना शामिल है। संस्थागत प्रसव को लेकर उन्होंने बताया कि प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रसव कराने वाली महिलाओं को किसी अन्य अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं है। जिन आशा कार्यकर्ताओं के क्षेत्रों से संस्थागत प्रसव में कमी आएगी उस पर अनुशासनिक कार्यवाई की जाएगी। सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं गैर संचारी रोगों के संबंध में उन्होंने बताया कि इन सभी रोगों से ग्रसित मरीज़ो को चिह्नित कर सलाह के साथ ही दवा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान इन्ही सब मरीजों पर है।

विभिन्न तरह की समस्याओं का निराकरण करना पहली प्राथमिकता: डॉ. एसके वर्मा
उन्होंने बताया कि प्रमंडल के सभी जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल,रेफ़रल अस्पताल,अनुमंडलीय अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सरकार द्वारा मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना ही हमलोगों की जिम्मेदारी है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जुड़ी हुई हर तरह की समस्याओं का निराकरण करना होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई सभी तरह के कार्यक्रमों के बारे में विभागीय बैठक कर विस्तृत रूप से चर्चा करने के बाद उसे मूर्त रूप देना पड़ेगा। क्योंकि प्रमंडलीय मुख्यालय के सिविल सर्जन के तौर पर विगत एक वर्ष से मैं कार्यरत हूं।