Homeझारखंड

बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शहर के युवाओ में दिखा जुनून

जमशेदपुर बिहार में आये बाढ़ से हजारों पीड़ित परिवारों के लिए झारखंड के जमशेदपुर शहर में राहत सामग्री संग्रह किया गया,इसमें मुख्य रूप से संपूर्ण हिंदू समाज और वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी ने मिलकर समाज से खाने का सामग्री एकत्र किया गया जिसे बिहार के दो केंद्र पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भेजा गया।

यह सामग्री बिहार में विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से वहां के बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया जाएगा।सामग्री के रूप में चूड़ा,गुड़ बिस्कुट, चावल, मुड़ी ,दाल आदि सामग्री यहां से भेजा गया । खाद्य पदार्थ संग्रह करने में मुख्य रूप से मनीष कुमार,अमित पाठक,हरि सिंह,शम्भू चौधरी,सन्दीप,मुकुंद,अभिषेक,प्रशांत,महेश,कृष्णा,विश्व हिंदू परिषद से रमन सिंह शशि सिंह शंकर राव की भूमिका सक्रिय रही। जमशेदपुर से तकरीबन 5 क्विंटल चावल,18 बोरा मुड़ी,22 बोरा चूड़ा, 20 बॉक्स बिस्कुट व अन्य सामग्री भेजा गया ।

मुजफ्फरपुर में राज किशोर के द्वारा सारे समान वितरित किया जाएगा ,वही पूर्णिया में जवाहर जी के द्वारा वितरण का कार्य देखा जाएगा ।