Homeझारखंडदेश

सात अवैध आरा मील के मालिक पर वन विभाग ने किया प्राथमिकी दर्ज

बिरनी(गिरिडीह)धनवार वन रोपण प्रक्षेत्र रेंजर ने सोमवार को बिरनी,धनवार,मरकच्चो,जमुआ के सात अवैध आरा मिल में छापामारी कर आरा मशीन को ध्वस्त किया था। मंगलवार को इस मामले में सातों अवैध आरा मिल संचालकों पर धनवार वन रोपण प्रक्षेत्र कार्यलय में प्राथमिकी दर्ज किया है।मरकच्चो के विनोद राणा,चंद्रदेव राणा,बदगो में लालू यादव,गुड़ी टांड में रंजीत राणा,पलौंजिया में शविकुमार राणा,सिमराढाब के शंकर राणा हीरोडीह के नईटांड में मुकेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रेंजर सुरेश रजक ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध आरा मिल संचालन नहीं होने दिया जाएगा। बता दे कि विभागीय आदेश पर रेंजर ने गुप्त सूचना पर बीते सोमवार को कई अवैध आरा मिलों पर छापामारी कर ध्वस्त करते हुए लाखो की मशीन व लकड़ी जब्त कर धनवार कार्यालय ले गए थे।सिमराढाब में वर्षो से बंद पड़ा आरा मिल पर भी रेंजर ने छापामारी कर सारा मशीन जब्त कर ले गया। गांव के ग्रामीणों ने रेंजर से काफी आग्रह किया था परन्तु अधिकारी ने किसी की नहीं सुनी। ग्रामीणों का कहना था की सिमराढाब के आरा मिल काफी समय से बन्द है। उसके बाद भी जंग लगा आरा मिल को उखार ले गए। रेंजर ने ग्रामीणों से एक ही शब्द कहा कि कार्य करने में बाधा न डालें ठीक होगा। रेंजर के इतना कहते ही ग्रामीण शांत हो गए।