Home

जिले का चार प्रखंड हॉटस्पॉट जोन में तब्दील, बरती जा रही विशेष सतर्कता

कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 100 के पार

जिले में हर दिन संक्रमण के 20 से 25 मामले आ रहे सामने

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है।हर दिन संक्रमण के औसतन 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं।शु्क्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं।इस तरह जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 107 हो गई है।वहीं अब तक कुल 91 हजार 535 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।इसमें टीका का पहला डोज लेने वालों की संख्या 80 हजार 846 है तो 10 हजार 689 लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं।जिले के चार प्रखंड कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट जोन में तब्दील हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर इन प्रखंडों में संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये विशेष सतर्कता बरती जा रही है।इसके लिये खास इंतजाम किये गये हैं।संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत विभाग अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने व जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयासों में जुटा है।

जिले का चार प्रखंड संक्रमण से अधिक प्रभावित :

कोरोना संबंधी मामलों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन अररिया डॉ एमपी गुप्ता ने कहा जिले का फारबिसगंज व अररिया कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित प्रखंडों में शुमार है।जहां हर दिन औसतन संक्रमण के पांच से आठ मामले मिल रहे हैं। इसके अलावा कुर्साकांट व पलासी भी संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट जोन में तब्दील हो चुका है।प्रभावित प्रखंडों में जिलास्तरीय कार्यक्रम पदाधिकारी को नोडल बहाल किया गया है। जो अपने स्तर से हर दिन प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे।प्रतिदिन शाम में वस्तु स्थिति की समीक्षा की जा रही है।उन्होंने कहा संक्रमण के अधिकांश मामलों में ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिल रही है।विभाग संक्रमण के स्रोत का पता लगाने पर विशेष ध्यान दे रहा है।

प्रवासियों की जांच व क्वारेंटाइन का होगा खास इंतजाम :

दिल्ली,महाराष्ट्र,अहमदाबाद सहित अन्य औद्योगिक शहरों में संक्रमण के हालात बेकाबू हो चुके हैं।इसे देखते हुए प्रवासियों को गृह जिला पहुंचाने के लिये विशेष ट्रेन का परिचालन आने वाले कुछ दिनों में संभव है। बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने की स्थिति में उनकी जांच व क्वारेंटाइन को लेकर भी विस्तृत रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

आउटरीच केंद्रों पर चिकित्सीय सेवा बढ़ाने पर जोर :

संक्रमण की वजह से कई अन्य बीमारियों का प्रसार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देश का हवाला देते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया आउटरीच के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व सब सेंटर पर उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं को मजबूती देने का प्रयास किया जा रहा है।इससे इलाज के लिये शहरी चिकित्सा केंद्रों पर लगने वाली भीड़ में कमी आयेगी। जो संक्रमण के प्रसार की संभावना को कम करने में मददगार होगा।रूटिन इम्युनाइजेशन पर खास फोकस किया जाना है।

चार दिन संचालित होगा कोरोना टीकाकरण अभियान :

संक्रमण की वजह से अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में चार दिन कोरोना टीकाकरण अभियान के संचालन का निर्णय लिया है। हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा।शेष दिनों में आरआई व एनसीडी के तहत संचालित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।