Homeदेशबिहारराजनीति

शराब से मौत के मामले में मुआवजा देने पर सरकार कर रही है भेदभाव:पूर्व मंत्री महाचंद्र

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान में शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत पर गुरुवार को पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह अपने समर्थको के साथ पहुंच कर सांत्वना दी ।मृत परिवार के आश्रितों से भेट कर कुशल क्षेम जाना । उन्होंने कहा कि जब सरकार गोपालगंज में शराब पीने पर हुई मौत पर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दे सकती है तो ब्रह्मस्थान,मसरख और इसुआपुर के पीड़ित परिवारों को क्यों नहीं। उन्होंने ब्रह्मस्थान गांव में बताया कि शराब की आपूर्ति कहा से हो रही । सरकार को इस पर ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी राजद के दबाव में किसी भी तरह के निर्णय लेने के स्थिति में नहीं है । उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से सौ से ज्यादा लोग की मौत हो गई है और सरकार का प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों का हाल लेना उचित नहीं समझा । उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री कहते है की शराब दूसरे राज्य से आपूर्ति होती है । प्रश्न यह उठता है कि राज्य के सीमा पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल क्या कर रही है । सबसे पहले वैसे अधिकारियों के खिलाफ करवाई करनी चाहिए।ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को जहरीली शराब पीने से एक चौकीदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी ।इस मौके पर मुखिया ब्रह्मा साह,नन्हे खां,बीरेंद्र सिंह,प्रो बृज किशोर सिंह,अमिताभ कुमार आदि उपस्थिति ।