Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सरकार जल्द करे RMP ग्रामीण चिकित्सकों को नियोजन:-डॉ सुबोध कुमार सिंह

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित जनसेवा अस्पताल के सभागार भवन में ग्रामीण चिकित्सक संगठन जनजीवक कल्याण संघम परिवार के वैनर तले आयोजित एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।महासम्मेलन को संबोधन करते हुए संघम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अपने वादे के अनुसार राज्य के तमाम वैसे आर एम पी ग्रामीण चिकित्सकों को जिन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति तथा एन आई ओ एस के संयुक्त तत्वावधान में एक वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम पास किए हुए हैं,उन्हें अविलंब गरीब जनता के हित में स्वास्थय विभाग में नियोजन करें ।

पद की जिम्मेदारी देते राष्ट्रीय अध्यक्ष

उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री बहुत जल्द ही आर एम पी ग्रामीण चिकित्सकों को बहुत जल्द ही खुशीयों की सौगात देंगे ।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश मिडिया प्रभारी डॉ विनोद कुमार अवस्थी ने कहा कि हमारे संघम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध बाबू के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सकों का चिर-परिचित माँग बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है, आप लोग सीमा में रह कर सैयम के साथ जनता की सेवा में लगे रहे, आपलोगों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारा संगठन रात दिन काम कर रहा है, निश्चित ही सफलता हासिल होगी ।

सिवान जिला अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र कुमार राय ने संघम परिवार में भरोसा जताते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ सुबोध सिंह के नेतृत्व में जिले के हजारों की संख्या में तमाम पदाधिकारियों एवम् सदस्यों सहित आस्था वयक्त करते हुए सिवान जिले में संघम परिवार का नये सिरे से सदस्यता ग्रहण करते हुए जिला कोर कमेटी का गठन किया । सभा में पटना से आये प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ सह मेडिकल औफिसर डॉ अजय लोहानी ने ग्रामीण चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में चिकित्सा सेवा का रीढ़ हैं ग्रामीण चिकित्सक, जिसे कोरोना काल में प्रमाणित कर दिखाया है,डाॅ राजीव सिंह ने संघम परिवार तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष की खुब प्रशंसा कि,तथा देश के सभी ग्रामीण चिकित्सकों को डॉ सुबोध सिंह के नेतृत्व में ही भाग्य का उदय होने की बात कही,पटना से आये विशेषज्ञ डॉ उदित कुमार ने उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिक इमरजेन्सी चिकित्सा सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिया । मौके पर जिला पार्षद सदस्य रेणु देवी,सुशील कुमार डब्ल्यू,जेडीयू नेता संदेश महतो, मोतिहारी जिला अध्यक्ष डॉ सुदामा कुशवाहा,सिवान जिला सचिव डॉ सरोज चौरसिया,डाॅ साहबुदीन अंसारी,डाॅ अनुप,डॉ राहुल कुमार यादव,डॉ संदीप कुमार, डॉ. सरोज चौरसिया सहित जिला क्षेत्र के शैकड़ो की संख्या में नामि चिकित्सक शामिल हुए ।