Homeदेशबिहार

ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करने हेतु ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित

  • कोविड-19 से सम्बंधित जागरूकता गतिविधियों को भी ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करने पर चर्चा हुई
    योजनाओं के अनुमोदन के लिए बैठक का आयोजन

किशनगंज(बिहार)राज्य और केंद्र सरकार का खास तौर पर गांवों के विकास पर पूरा ध्यान है। इसीलिए प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा गांवों के विकास के लिए पंचायत विकास योजना बनाई जाती है। इसी क्रम में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए किशनगंज जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर ग्राम पंचायत की बैठक जा रही है। ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए 03 चरणों में ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को कोचाधामन प्रखंड के कैरिबिरपुर , विशनपुर , सुन्दरबारी , गरगोव , बुआल्दाह आदि ग्राम पंचायतों में कोविड-19 के मानकों का ख्याल रखते हुए ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गयी।
कोविड-19 के टीकाकरण होने तक कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करते रहना है:
कोचाधामन प्रखंड के ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में भी आज कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत की बैठक की गयी। ग्राम पंचायत के मुखिया संजय कुमार साह ने बताया की ग्राम पंचायत के समग्र विकास हेतु भारत सरकार की यह सोच है कि सबकी सहभागिता से ग्राम पंचायत की विकास योजना बनाई जाय। इसके लिए भारत सरकार द्वारा सबकी योजना सबका विकास का नारा भी दिया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों को बताया गया कि जबतक कोविड-19 का टीकाकरण न हो जाय तबतक कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय करते रहना है। मास्क के उपयोग,दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने, हाथों को साबुन से बार-बार धोने का कार्य बंद नहीं करना है। क्योंकि यही गतिविधि हमें टीकाकरण होने तक कोरोना संक्रमण से बचा सकता है।बैठक में पंचायत सचिव तमिजुद्दीन तथा सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

वीएचएसएनडी को प्रभावी बनाने की कवायद, स्वास्थ्य परामर्श पर दिया जा रहा ज़ोर:
ग्राम पंचायत की बैठक में 29 विषयों पर चर्चा के क्रम में स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए हिम्मतनगर ग्राम पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी ने बताया की इस कोरोना काल के समय स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।इसके लिए मुख्य रूप से सामुदायिक स्तर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा गर्भावस्था पंजीकरण से लेकर प्रसव पूर्व जाँच, प्रतिरक्षण, पोषण एवं स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं सामुदायिक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए जी.पी.डी.पी. में यह योजना शामिल करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है।
योजनाओं के अनुमोदन के लिए बैठक का आयोजन-
प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम ने बताया कि केंद्र सरकार के पंद्रहवी वित्त आयोग एवं राज्य सरकार के पंचम वित्त आयोग के अधीन ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जा रही राशि से ग्राम पंचायत की सामाजिक एवं आर्थिक विकास की योजना तैयार की जाती है। विकास योजनाओं का चयन एवं प्राथमिकीकरण ग्रामसभा के सदस्यों से चर्चा कर सामूहिक निर्णय अनुसार किया जाता है। पंचायत में तैयार की जा रही जी.पी.डी.पी. पर ग्राम सभा का अनुमोदन प्राप्त किया जाना अनिवार्य होता है। योजना के चयन के उपरान्त ग्राम पंचायत की बैठक में इसे अंतिम रूप से अनुमोदन देकर भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। इसके साथ ही बैठक का आयोजन कोविड-19 से सम्बंधित जागरूकता गतिविधियों को भी ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करने तथा कोविड-19 के मानकों एवं दो गज की शारीरिक दूरी का पालन कर बैठक का आयोजन करने का निर्देश सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव को दिया गया है |
बैठक में कोविड-19 के निम्नलिखित बिन्दुओं की जानकारी दी जा रही है:
1.सार्वजानिक स्थानों पर लोगों से दो गज की दूरी बनाएं तथा हमेशा मास्क का उपयोग करें
2.अपनी आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें |
3.हाथों को नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरफ साफ करें।
4.तंबाकू, खैनी आदि का प्रयोग नहीं करें, ना ही सार्वजानिक स्थानों पर न थूकें