Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

स्वास्थ्य मेला में परामर्श देती डॉ. पायल कुमारी

भगवानपुर हाट(सीवान)देश के 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल,जिला पार्षद बबीता देवी, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।

सांसद सिग्रीवाल ने उद्घाटन के उपरांत संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार बच्चों के दिल के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था किया है।जिससे सैकड़ों बच्चों का बाहर भेजकर इलाज करवाया है।

उन्होंने आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जाने वाला कार्यक्रम बताया।इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य मेला में लगे स्टालों का निरीक्षण कर कर्मियों से पूछताछ किया।उन्होंने कोरोना टीकाकरण आदि की चर्चा की।

उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध में फंसे मेडिकल के छात्रों को प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सकुशल वापस लाया गया।स्वास्थ्य मेला में क्षेत्र के आसपास के लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराते हुए नि:शुल्क जांच सुविधा तथा आवश्यक दवाइयां दी गयी।

स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के काउंटर बनाये गये हैं। इनमें प्रसव पूर्व जांच,परिवार नियोजन परामर्श,नियमित टीकाकरण व कोविड जांच एवं टीकाकरण सहित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सहायता केंद्र,टीबी जांच,गैर संचारी रोग परामर्श तथा दवा वितरण सहित 19 काउंटर बनाये गये थे।

मेला में चिकित्सा पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद सिंह,डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह,डॉ.पायल कुमारी, डॉ. एहतेशाम अख्तर,डॉ. कुशुम खातून,डॉ. कुमारी स्मृति सुमन,हेल्त मैनेजर अनूप कुमार ठाकुर सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी लगे थे।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय,सुजीत पांडेय,पूर्व बीडीसी सुनील ठाकुर,बीरेंद्र सिंह,मोमेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।