Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

स्वास्थ्यकर्मियों ने दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को रक्त उपलब्ध करा बचाई जान

3-4 दिन से रक्त की खोज में थे मरीज के परिजन:
स्वास्थ्य प्रबंधक ने समय पर उपलब्ध कराई रक्त:
स्वस्थ्य लोगों को हर 03 माह पर करना चाहिए रक्तदान:

पूर्णिया(बिहार)मानव शरीर में नियमित रक्त संचार के कारण ही मनुष्य जीवित रह सकता है। अगर किसी के शरीर में रक्त कम हो जाए तो उसकी मौत भी जा सकती है। जिले में इसी तरह दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को समय पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा रक्त उपलब्ध कराया गया।पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत राहुल कुमार और राकेश कुमार ने अपने नियमित कार्यों से समय निकालते हुए मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई है।

3-4 दिन से रक्त की खोज में थे मरीज के परिजन :
शहर के लाइन बाजार स्थित प्राइवेट अस्पतालों में दो मरीज जो किडनी और खून की बीमारी से पीड़ित थे उन्हें पिछले 3-4 दिनों से रक्त की आवश्यकता थी। ब्लड बैंक में भी उसके अनुसार रक्त उपलब्ध नहीं था। उसके परिजनों में भी योग्य लोगों द्वारा रक्त दिया जा चुका था।

ऐसे में मरीज के परिजन किसी स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने की उम्मीद कर रहे थे। इसकी जानकारी पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएचएम विभव कुमार को हुई। जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत अपने अस्पताल में कार्यरत योग्य कर्मचारियों से रक्तदान अपील की। जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी राहुल कुमार और राकेश कुमार ने रक्तदान के लिए अपनी सहमति जताई। इसके बाद विभव कुमार ने तुरंत उन्हें ब्लड बैंक भेजा । जहां उन दोनों ने अपना रक्तदान किया। जिसे आवश्यक मरीज को उपलब्ध कराई गई। रक्त उपलब्ध होने पर मरीजों के परिजनों ने रक्तदाता और बीएचएम विभव कुमार को धन्यवाद ज्ञापन किया।

स्वस्थ्य लोगों को हर 03 माह पर करना चाहिए रक्तदान :
बीएचएम विभव कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की समस्या नहीं होती। हर स्वस्थ मनुष्य को हर 03 माह में रक्तदान करना चाहिए । जिससे कि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराई जा सके। आज हमारे स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारियों के साहसिक प्रयास से दो मरीजों की जान बच सकी। इसके लिए दोनों धन्यवाद के पात्र हैं। अन्य लोगों को भी इस नेक काम के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।