जनता दरबार आयोजित कर जमीनी विवाद की हुई सुनवाई
भगवानपुर हाट (सीवान)थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में जमीनी विवाद के मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में सीओ युगेश दास व एसई उमाकान्त यादव ने संयुक्त रूप से जमीन विवाद मामलों की सुनवाई की। दरबार में कई नये और पुराने मामलों की सुनवाई की गई।दरबार में जुनैदपुर गांव के ज्ञानती देवी बनाम कृष्णा चौरसिया,कौड़िया तख्त के सुनीता देवी बनाम भागीरथ ठाकुर , राजेश चौरसिया, चंदन चौरसिया तथा बड़कागांव के ज्ञानी देवी बनाम पुण्यदेव महतो के पुराने वाद का निपटारा किया गया। जबकि मिरजुमला के मोसाफिर राय बनाम भिखारी राय, सरायपड़ौली के प्रदीप मुसहर बनाम मदन मुसहर, खैरवां के मनोज महतो बनाम रामएकबाल महतो, सारीपट्टी के कृष्णमोहन प्रसाद बनाम शत्रुघ्न प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, भगवान प्रसाद, प्रभु प्रसाद व कई अन्य नये मामलों की सुनवाई कर प्रतिवादी पर तामील की गई। मौके पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक बलिराम चौबे व फरियादी मौजूद थे।