Homeदेशहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

वंडर्स ऑफ इनोवेशन के साथ मनाया गया हकेवि का स्थापना दिवस

हकेवि में दिखा विज्ञान व कला-संस्कृति को बेजोड़ संगम
मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा ने बढ़ाई शोभा
कार्यकारी परिषद के सदस्य प्रो. मनोज अवस्थी व प्रो. ताहिर हुसैन भी हुए शामिल

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में विश्वविद्यालय के चौदहवें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में कला व विज्ञान का बेजोड़ संगम वंडर्स ऑफ इनोवेशन व वार्षिकोत्सव स्पंदन 2022 के माध्यम से देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित विभिन्न उपलब्धियों के माध्यम से समूची विकास यात्रा का स्मरण किया और भविष्य की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे हमने कौशल विकास को महत्त्व देते हुए शैक्षणिक बदलावों की दिशा में प्रयास किए हैं और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए प्रगति के लिए निरंतर अग्रसर हैं।

इससे पूर्व विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की शुरूआत प्रातः प्रशासनिक भवन में हवन के साथ हुई। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभागीय व स्थानीय स्कूलों द्वारा प्रस्तुत उनके उल्लेखनीय प्रयासों की प्रदर्शनी वडंर्स ऑफ इनोवेशन का शुभारंभ पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन समिति की संयोजिका व सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन की प्रमुख प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार, कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन सचिव प्रो. राजेश कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रभारी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

प्रो. वर्मा ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति ने वर्ष 2009 में स्थापना के बाद से विश्वविद्यालय की विकास यात्रा और उसके विभिन्न पड़ावों का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है और अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देश ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर पहचाना जाएगा। इसके पश्चात् प्रो.सुनीता श्रीवास्ताव ने मुख्य अतिथि प्रो.एच.सी.वर्मा का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. एच.सी. वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में परेशानियां व चुनौतियां आती रहती हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनकी जिद्द बड़ी होती है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह से एक बहुत ही छोटे से समय में यह विश्वविद्यालय इस मुकाम तक पहुँचा है, वह इससे जुड़ें सभी सहभागियों की जिद्द का ही नतीजा है। इसलिए अपनी कमजोरी को पहचाने और अपनी क्षमताओं का अधिकतम प्रयोग कर सफलता के लिए जिद्द करें। उन्होंने इस मौके पर हरियाणा की पावन धरती का भी स्मरण किया और कहा कि इस पवित्र धरती पर विद्यमान विश्वविद्यालय में एक मिनी इंडिया बसता है और मुझे यकीन है कि इसके विद्यार्थी, शोधार्थी व अन्य सहभागी इसे बुलंदियों तक ले जायेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय पुस्तकालय की बेवसाइट व न्यूज लेटर का विमोचन भी हुआ। वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने की। इसमें शैक्षणिक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। शैक्षणिक श्रेणी में बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन (साइंस एंड इंजीनियरिंग) अवार्ड डॉ. देवेंद्र कुमार को बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) प्रो. रंजन अनेजा को, बेस्ट रिसर्चर इम्पेक्ट (साइंस एंड इंजीनियरिंग) प्रो. बिजेंद्र सिंह को, बेस्ट रिसर्चर इम्पेक्ट (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) डॉ. अजय पाल शर्मा को, बेस्ट रिसर्चर एच इंडेक्स (साइंस एंड इंजीनियरिंग) डॉ. मनोज कुमार सिंह को, बेस्ट रिसर्चर एच इंडेक्स (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) प्रो. चंचल कुमार शर्मा को, बेस्ट रिसर्चर प्रोजेक्ट (साइंस एंड इंजीनियरिंग) प्रो. गुंजन गोयल को, बेस्ट रिसर्चर इंवेंटर प्रो. हरीश कुमार को तथा बेस्ट रिसर्चर कोलबरेशन प्रो. सुरेंद्र कुमार को प्रदान किया गया। इसी क्रम में शिक्षणेतर श्रेणी में रामबीर गुर्जर, संजय, चेतन कुमार, अमरजीत को तथा आउटसोर्स कर्मचारियों में रेखा, फतेह सिंह, पूनम, कमलेश, मंजीत कुमार, विजय, राकेश व राजेश को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ. मनोज अवस्थी व प्रो. ताहिर हुसैन भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव स्पंदन 2022 के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा व डॉ. आरती यादव ने स्पंदन 2022 के अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षक डॉ. नितिन ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा व केरल राज्य की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित डॉ. सतीश कश्यप का सांग, डॉ. धर्मेंद्र कौशिक, कुलदीप व अंजलि राघव की प्रस्तुतियां तथा नागेंद्र एंड ग्रुप के डांस आकर्षण का केंद्र रहे।