Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

शराब घर व परिवार को बर्बादी से है बचना तो शराब से तोड़ना होगा नाता

नुक्कड़ नाटक करते कलाकार

महाराजगंज(सीवान)पुलिस सप्ताह के मौके पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार में बुधवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन कर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नशा मुक्ति गीत से हुई है। लोक व पारंपरिक गीत के माध्यम से पटेढ़ी बाजार व आसपास के लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में महाराजगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका नितेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति सरकार का बहुत बड़ा सोच है। सरकार सिर्फ जनता के लिए सोचती है। शराब छोड़ने से लोगों को कई लाभ मिलता है।

उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के परिवार के लोगों के बारे में काफी चिंतित रहती है। शराब बेचना और शराब का नशा कोई आखिरी रास्ता नहीं है। शराब पीने से मानसिक,आर्थिक व सामाजिक रूप से बदहाली होती है। उन्होंने कहा कि शराब बनाने के कार्य से दूर रहने की जरूरत है। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशा के कारण आज की अधिकांश युवा पीढ़ी समाज और परिवार से दूर होते जा रहे है। इसी दूरी को खत्म करने के लिए और युवा पीढ़ी को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अब तक हमने लाखों लोगों को जगाने का काम किया है।

वहीं बीडीओ डॉ.रवि रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार कई योजना चला रही है। योजना से जुड़कर लोग अपने जिंदगी के तरक्की को नया नजरिया दे सकते है। शराब बेचने के बदले गौ पालन दुग्ध बेचने, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन कर सकते है। इस व्यवस्था का उपयोग कर बच्चों को स्कूल में पढ़ा सकते है। मुखिया से लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की अपील की। अन्न की कमी नहीं है। सरकार स्कूल में और घर के लोगों को भी मुफ्त में अनाज और कई प्रकार की योजना के तहत पैसे देती है।

उन्होंने कहा कि शराब पीने और बेचने को लेकर कड़े कानून का प्रावधान है। शराब पीने व बेचने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इससे बचने के लिए जरूरत है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें और कम से कम मैट्रिक तक जरूर पढ़ाएं। सर्किल इंस्पेक्टर राम बलेश्वर राय ने कहा कि शराब छोड़कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। बिहार सरकार द्वारा 2016 में शराब बंदी अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में सभी लोगों को सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब घर, परिवार को बर्बाद करता है। इससे बचना चाहिए। इस मौके पर मनीष कुमार,तितलेश कुमार,विकास कुमार सिंह, गोविंद कुमार, सुनीता कुमारी, दिपमाला देवी,रुपा देवी के अलावा स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद थे।