Home

सरकार बनी तो पढ़ाई व दवाई के साथ बेरोजगारों को देंगे दस लाख नौकरी:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

व्यापारी नहीं सेवक को जिताए:विजयशंकर दुबे

तेजस्वी यादव को देखने के लिए लगा था समर्थकों का जमावड़ा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विजयशंकर दूबे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की। ताकि 10 नवम्बर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सके। श्री यादव ने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए पन्द्रह वर्षों की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार के कामकाज को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा की मेरी सरकार बनती है तो किसी को भी पढ़ाई, दवाई व कमाई के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने ने सरकार के द्वारा किए गए घोटाले कि जांच कर करवाई और सुनवाई करने की बात कही। महंगाई की हालत की चर्चा करते हुए कहा कि प्याज आज शतक मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी मार रहा है।आखिर गरीब लोग क्या खाएंगे। उन्होंने लॉकडाउन में मजदूरों की घर वापसी की चर्चा करते हुए कहा कि जितने लोग भूख से नहीं मरे उससे ज्यादा पैदल चल कर रास्ते में मर गए।उनका कोई सुध लेने वाला नहीं था। वही सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी विजयशंकर दुबे ने एनडीए प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि व्यापारी नहीं सेवक को जिताए ।

सभा की अध्यक्षता बंगाली प्रसाद तथा संचालन विधुशेखर पांडेय ने किया। मौके पर प्रत्याशी विजयशंकर दूबे,राजद नेत्री हिना साहेब, पूर्व विधायक मानिक चंद राय,जिला पार्षद चंद्रिका राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कमलकिशोर ठाकुर, प्राचार्य रविन्द्र राय, रेणु यादव, लडन खां, कामरेड राजेन्द्र प्रसाद, अरविंद गुप्ता,आलमगीर खां,इंजीनियर राकेश यादव, राजाराम राय, उमेश कुमार सिंह, श्यामदेव राय व अन्य लोग थे।
तेजस्वी यादव को देखने के लिए लगा था समर्थकों का जमावड़ा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को देखने व सुनने के लिए समर्थकों का जमावड़ा लगा था। लेकिन समर्थकों को तेजस्वी के लेट पहुचने व कम समय देने से उनके चेहरे पर मलाल देखा गया।