Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

लॉकडाउन से बचना है तो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी : एसडीएम

अनुमंडल प्रशासन ने चलाया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना

शहर में मास्क जांच करते एसडीएम संजय कुमार, बीडीओ डॉ रवि रंजन और पुलिस अधिकारी

महाराजगंज(सीवान)कोरोना प्रोटोकॉल को लागू कराने को लेकर रविवार को अनुमंडल प्रशासन अनुमंडल मुख्यालय के सड़कों पर मास्क जांच अभियान चलाया। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान शुरू किया गया। मास्क जांच अभियान अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक से शुरू हुआ।

मास्क जांच अभियान राजेंद्र चौक से शुरू होकर रामलखन सिंह चौक होते हुए मैनिया बाबा चौक से पुनः राजेंद्र चौक पर पहुंचा। वहा से अभियान आगे बढ़ते हुए सिहौता बाजार, गल्लापट्टी, बाटा मोड़, नया बाजार होते हुए शहीद स्मारक चौक पर पहुंचा।

इस दौरान एक-एक दुकानदार को मास्क जांच किया गया साथ ही मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों सहित राहगीर, दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया।

इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं। इस अभियान के तहत लोगों को सूचित किया जा रहा है कि मास्क लगाकर अपने और अपने परिवार सहित पड़ोसी और समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।

उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वाले से जुर्माना वसूल किया जा रहा है साथ ही चेतावनी दिया कि जांच में दुबारा पकड़ में आने पर करवाई किया जाएगा। कोरोना से बचाव को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.रवि रंजन ने लोगों से अपील किया कि घर से निकलते समय हर हाल में मास्क का प्रयोग करें। इस दौरान दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व हमेशा मास्क के उपयोग करने की हिदायत दी गई।

गौरतलब है कि कोरोना के तीसरी लहर से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक कोरोना गाइड लाइन जारी किया है। साथ ही रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। मास्क जांच अभियान में सीओ रविंद्र राम, राजस्व अधिकारी सुधीर कुमार, एसआई जगदीश सपेरा, विनोद राय, हरेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।