Homeदेशबिहार

बक्सर में पांच लोगों की सन्देहास्पद स्थित में मौत,ग्रामीणों ने कहा शराब पार्टी से हुई है मौत

बक्‍सर(बिहार)सूबे में शराब पिने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सारण और नालन्दा के बाद अब बक्‍सर में पांच लोगों की मौत हो गई है।स्थानीय लोगों का दावा है कि इनकी मौत शराब पीने से हुई है। बताया जाता है कि डुमरांव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई है। दो-तीन लोग अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

शराब पार्टी के बाद बिगड़ने लगी तबियत 

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी की शाम 7-8 की संख्या में लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे। देर रात्रि में अचानक एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में आमसारी गांव में राजनारायण सिंह के पुत्र आनंद सिंह, गोपाल सिंह के पुत्र मिंकू सिंह, यदू यादव के पुत्र शिवमोहन यादव, कामेश्‍वर सिंह के शिक्षक पुत्र भृगु सिंह, और शीकू मुसहर की मौत हो गई है।  भृगु सिंह के भाई बंटी सिंह समेत सात-आठ लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 

होमियोपैथिक दवा से तैयार शराब का सेवन किया था सभी ने 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 26 जनवरी की देर संध्या को इन सभी ने देसी शराब पी थी। बताया जाता है कि पार्टी करने के लिए मिंकू ही कहीं से होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई शराब लेकर आया था। देर रात्रि के करीब 12 बजे पार्टी के दौरान ही अचानक आनंद सिंह की तबि‍यत खराब होने लगी।जिसके बाद उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन कुछ ही समय बाद आनंद सिंह की मौत हो गई। इसके बाद शराब पार्टी में शामिल अन्य सभी लोगों की स्थिति एक एक कर खराब होने लगी और एक के बाद एक अब तक छह लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी छह से सात लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी है। डुमरांव एएसपी श्रीराज ने बताया कि अब तक छह लोगों के मौत हो गई है। अफवाह के अनुसार पार्टी के दौरान शराब सेवन की जानकारी मिल रही है। देर रात करीब 11:30 बजे सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की वजह क्या थी।