Homeक्राईमझारखंडदेश

गिरिडीह में आबकारी विभाग ने कई जगहों पर की छापेमारी जावा महुआ को किया नष्ट

गिरीडीह(झारखंड)प्रखंड के तेतरिया सलैयडीह गांव में जिला मध निषेध विभाग द्वारा छापामारी कर जावा महुआ सहित ड्राम में रखें महुआ शराब को जमीन पर उड़ेल दिया और शराब निर्माण में उपयोग होने वाले बर्तनों को जप्त कर लिया। वहीं आबकारी विभाग के अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया सूचना मिली थी कि जिले में अवैध शराब निर्माण धड़ल्ले से चल रहे है। जिसको लेकर जमुआ, राजधनवार, बिरनी में छापेमारी कर हजारों लीटर शराब में प्रयुक्त होने वाले महुआ को नष्ट किया गया और शराब की जब्ती हुई कहीं से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा महुआ शराब में इसका व्यवसाय करने वाले लोग अपने फायदे के लिए शराब में स्पिरिट मिला देते हैं जो काफी नुकसान पहुंचाता है इसलिए इसका सेवन से लोगों को बचना चाहिए।