Homeदेशबिहार

मैट्रिक में रामायणी ने कुल 487 नंबर लाकर बिहार में प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया

अपने मातापिता के साथ रामायणी

पटना:बिहार बोर्ड की दसवीं के परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। जिससे लड़की ने न सिर्फ अपने माँ बाप के साथ ही औरंगाबाद जिले का नाम भी रौशन किया है। रामायणी के पिता पशु चिकित्सक हैं, वहीं उसकी मां उच्च विद्यालय की शिक्षिका हैं।
रामायणी ने 500 सौ में से कुल 487 नंबर लाकर यह सफलता हासिल की है। रामायणी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने कोचिंग संचालक को दिया है। रामायणी रॉय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बाजार वर्मा के छात्रा हैं। राज्य टॉपर की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी पूरा गांव खुशी से झूम उठा और रामायणी रॉय को बधाई देने के लिए लोगों तांता लग गया।

रामयाणी ने कहा कि पूरे बिहार में टॉप करने पर बहुत खुश हूं। मुझे अभी बहुत खुशी हो रही है। रामायणी ने कहा कि परीक्षा यही सोच कर देना चाहिए कि टॉप करेंगे तभी तो अच्छा रिजल्ट आएगा। टॉपर ने कहा उसे उम्मीद थी कि 490 तक अंक आएंगे। रामायणी ने बताया कि वो आगे चलकर पत्रकार बनना चाहती हैं और गरीबों की सेवा करना चाहती हूं। वहीं बिहार मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में थर्ड टॉपर प्रज्ञा का कहना है कि अच्छे नंबर आने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है।