Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया में वर्ष भर में 36 लाख से अधिक को किया गया टीकाकृत

पूर्णिया पूर्व में सबसे अधिक लगभग 6 लाख हुआ टीकाकरण:
कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति पूरी तरह से सुरक्षित रहने की जरूरत: सिविल सर्जन

पूर्णिया(बिहार)जिले में कोरोना संक्रमण का मामला धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए जिलेवासियों को गहनता पूर्वक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का अनुपालन आवश्यक रूप से निहायत ही जरूरी है। इसका पालन हम सभी को निश्चित रूप से करना चाहिए। क्योंकि यह कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। इस सभी का ध्यान रखने के बाद ही हमलोग कोरोना जैसी महामारी के प्रभाव को जड़ से मिटा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया विगत एक वर्षो से कोरोना टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पूर्णिया जिले के अभी तक 35 लाख 41 हजार 80 लाभार्थी को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें हमारे जिले के युवा भी शामिल हैं। इस टीकाकरण महाअभियान में स्वास्थ्य कर्मियों का बहुत ही ज़्यादा योगदान रहा है। हालांकि अभी स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज़ भी दी जा रही है। जिन पर सरकार का विशेष ख़्याल है। कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा उन्हें बूस्टर डोज़ लेने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। नियत समय पर सभी को टीकाकरण कराना पहला लक्ष्य है। ताकि कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति पूरी तरह से सुरक्षित रहें। जिससे कोरोना के मरीजों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी सेवा कर सकें।

विगत एक वर्षो में 35 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को किया जा चुका है टीकाकृत: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया अमौर प्रखंड में 3 लाख 14 हज़ार 7 सौ 11 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 18 आयुवर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने 174741 प्रथम डोज़ तो 131463 दूसरा डोज़ लेने वाले है । जबकि 15 से 17 वर्ष के बीच 7925 युवाओं ने अपनी पहली डोज़ ली है। बैसा में 2 लाख 44 हजार 9 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया है। जिसमें 121519 प्रथम डोज़ तो 74639 दूसरी डोज़ ली है। जबकि 7657 युवाओं ने अपनी पहली डोज़ ली है। बायसी प्रखण्ड में 2 लाख 61 हजार 9 सौ 80 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें 18 से अधिक उम्र के 146996 ने पहली डोज़ तो व 105342 लाभार्थियों ने दूसरी डोज़ ली है। जबकि 15 से 17 साल के बीच वाले युवाओं की संख्या- 9266 है।

बनमनखी की बात करें तो 3 लाख 59 हजार 4 सौ 62 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें 18 से अधिक उम्र के 2 लाख 13 हजार 3 सौ 25 को पहली डोज़ तो 1 लाख 39 हजार 5 सौ 80 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ दी गयी है। जबकि 15 से 17 आयुवर्ष के युवाओं की संख्या-5964 है। इसी तरह बी कोठी में 2 लाख 23 हजार 7 सौ 3 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें 132834 को पहली डोज़ तो 82117 को दूसरी डोज़ दी गयी है। जबकि 15 से 17 आयुवर्ष के युवाओं की संख्या-8139 है। भवानीपुर प्रखण्ड के 1 लाख 77 हजार 7 सौ 50 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें पहली डोज़ लेने वालों की संख्या- 93380 है जबकि दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या- 80396 है। वहीं 15 से 17 के बीच वाले युवाओं की संख्या-3727 है। डगरुआ की बात करे तो 2 लाख 19 हजार 5 सौ 43 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें पहली डोज़ लेने वालों की संख्या-126038 है तो दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या-86024 है।

धमदाहा प्रखण्ड में 2 लाख 66 हजार 9 सौ 80 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 147867 को पहली डोज़ तो 112588 को दूसरी डोज़ लगायी गयी है। जबकि 15 से 17 आयुवर्ष के युवाओं की संख्या-5898 है। जलालगढ़ की बात करें तो 1 लाख 12 हजार 2 सौ 8 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें 64649 को पहली डोज़ तो 43108 को दूसरी डोज़ दी गयी है। जबकि युवाओं की संख्या- 4092 है। कसबा प्रखण्ड के 1 लाख 97 हजार 142 को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें 111782 को पहली डोज़ तो 79578 को दूसरी डोज़ दी गयी है। जबकि 15 से 17 आयुवर्ष के युवाओं की संख्या-5355 है। के नगर प्रखण्ड के 2 लाख 24 हजार 60 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 13054 को पहली डोज़ तो 85231 को दूसरी डोज़ दी गयी है। जबकि 15 से 17 आयुवर्ष के युवाओं की संख्या-6377 है।

वहीं पूर्णिया पूर्व प्रखंड में 5 लाख 83 हजार 3 सौ 85 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें 324535 को पहली डोज़ तो 243088 को दूसरी डोज़ दी गयी है। रुपौली में 2 लाख 41 हजार 633 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया हैं। जिसमें 126089 को पहली तो 108680 को टीके की दूसरी डोज़ दी गयी है। इसी तरह श्रीनगर में 1 लाख 17 हजार 2 सौ 14 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें 63864 को पहली व 51063 को दूसरी डोज़ दी गयी जबकि 15 से 17 आयुवर्ष के युवाओं की संख्या-2077 है।