Homeक्राईमदेशबिहार

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सीवान/छपरा बॉर्डर पर स्थित चनचौरा डिब्बी बाजार से जेवलर्स दुकान से पांच के गहने लुटे

लूट के अपराधियों ने बम ब्लास्ट व फायरिंग करते भाग गए

पटना:बिहार में बेखौफ अपराधियों के निशाने पर आजकल ज्वेलर्स दुकानदार हैं। पटना और गोपालगंज के बाद सीवान और छपरा की बॉर्डर पर स्थित एक ज्वेलरी के दुकान में बेखौफ अपराधियों ने निशाना बनाया है। अपराधियों ने शनिवार को सोनी ज्वेलर्स पर 5 लाख रुपए से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला जिला के रसूलपुर थाने के चनचौरा डिब्बी बाजार का है। तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद 5 बम फोरते और फायरिंग करते हुए भाग गए। दुकान में तीन अपराधी प्रवेश किए थे। जबकि तीन अपराधी बाहर साथियों का इंतजार कर रहे थे।

अपराधियों के बम ब्लास्ट करने से उठे धुंआ

अपराधी एकाएक चनचौरा गांव के शिवकुमार साह उर्फ मिठु सोनी की डिब्बी बाजार स्थित सोनी ज्वेलर्स के दुकान पर पहुंचे। इसके बाद बम फोरने करने लगे और फायरिंग कर स्थानीय लोगों को डरा दिए। आसपास के लोग जब तक मामले को समझ पाते, अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट और देशी बम के धमाका करते हुए 5 लाख से अधिक कीमत की ज्वेलरी लूट ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बम भी बरामद किया है।

आसपास के लोग जुटे तो अपराधियों ने किया बम धमाका:

रसूलपुर के चनचौरा डिब्बी बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर ढाई बजे सोनी ज्वेलर्स के पास तीन बाइक से 6 की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। तीन बदमाश दुकान के अंदर घुसे जबकि तीन बाइक पर सड़क के किनारे खड़े होकर निगरानी कर रहे थे।घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।लोगों को आते देख अपराधी हथियार लहराते हुए दुकान से बाहर निकले। इसी बीच मौजूद लोग शोर मचाने लगे। लोगों के बीच डर फैलाने की नियत से अपराधियों ने देशी बम का धमाका किया और बाइक से भागने लगे। लोग भी पीछे दौड़े तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे लोग रुक गए। और बदमाश पांडेयपुर की तरफ भाग गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।स्थानीय की माने तो इस दौरान अपराधियों ने एक दर्जन बम धमाका और फायरिंग की।अपराधी लूट के बाद आराम से हथियार लहराते हुए पांडेयपुर के रास्ते से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार और दारौन्दा थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई। इधर, लूट की घटना के बाद चनचौरा समेत डिब्बी बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।