Home

कोरोना संक्रमण से जंग में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के साथ आमजनता भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

बिना कारण व बिना मास्क के घर से बाहर न निकले

शारीरिक दूरी का रखना भी है जरूरी

छपरा(बिहार)वैश्विक महामारी कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रयास किया जा रहा है। पिछले सात माह से हम सब कोविड-19 से उत्पन्न समस्या और उसके खतरे का सामना कर रहे है। इस दौरान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से उत्पन्न हर चुनौती को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाओं में जिले के सभी डॉक्टर व कर्मी 24 घंटे सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे समय मे हर नागरिक की भी यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करें।

परेशानी की कारण बन सकती है आपकी छोटी सी लापरवाही :
सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने कहा यदि प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों का पालन 10 में से 9 लोग ही करते हैं, तो वह एक व्यक्ति न केवल अपनी सेहत के लिए खतरा पैदा करेगा, बल्कि परिजन, समाज व अन्य लोगों के लिए भी संकट खड़ा करेगा। समाज के लापरवाह लोगों के कारण ही परेशानी बढ़ती है। कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी को रोकना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए सभी को आवश्यक सावधानी का परिचय देना होगा।

अनावश्यक भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचे :
जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा आज हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी है। अनावश्यक कहीं भी भीड़ न जुटने दें। अगर आवश्यक हो भी, तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें। साथ ही हर तरह के सार्वजनिक आयोजनों और यहां तक कि शादी-विवाह, पार्टी से दूर रहें। कुल मिलाकर बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर न निकलें और यदि निकलना भी पड़े तो यह मानकर चलें कि आपके इर्द-गिर्द 6 फीट का एक घेरा है, जिसके दायरे में किसी को नहीं आना चाहिए।

कोरोना को हराना है तो इन आदतों को अपनाएं :
• बिना किसी कारण घर से बाहर ना निकले, जितना संभव हो घर पर रहें।
• नियमित रूप से साबुन से अपने हाथों को धोते रहें
• बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकले
• छींकते समय हमेशा रुमाल, टिशू या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें
• उपयोग किए गए टिशू को डिब्बा बंद डस्टबिन में ही फेंकें

• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें
• किसी से बात करते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें
• मास्क लगाकर एक दूसरे से बात करें
• सार्वजनिक परिवहन में सफर करते समय विशेष रुप से ख्याल रखें
• अपने पास हमेशा दो मास्क व सैनिटाइजर जरूर रखें