Home

प्रमुख के चुनाव में राम ने लखन को 11 मतों हराकर दोबारा बने प्रखंड प्रमुख

भगवानपुर हाट(सीवान)भगवानपुर हाट प्रमुख के चुनाव में बुधवार को रामजी चौधरी ने लखन माझी को 11 मतों से हराकर दोबारा प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया।निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ.रामबाबू कुमार ने चुनाव कराया। जिसके चुनाव पर्वेक्षक पदाधिकारी सह जिला जन लोक शिकायत पदाधिकारी बिपिन राय के उपस्थिति में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। 28 सदस्यीय पंचायत समिति के तीन सदस्य अनुपस्थित रहे।इस प्रकार से कुल 25 सदस्य चुनाव में भाग लिए। जिसमे पूर्व प्रमुख रामजी चौधरी के पक्ष में 17 लोगों ने मत दिया जबकि निवर्तमान प्रमुख लखन मांझी के पक्ष में मात्र 6 लोगों ने मतदान किया ,दो लोगों का मत अवैध घोषित किया गया।गुप्त मतदान पद्धति से हुए मतदान में राम ने लखन को 11(ग्यारह)मतों से हारकर कर पूर्व के हार का हिसाब बराबर करते हुए प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया।प्रखंड के मुख्य द्वार पर सीओ युगेश दास स्टैस्टिक मजिस्टेट के रूप में तैनात रहे।19 अक्टूबर को निवर्तमान प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव की तिथि निर्धारित करने के लिए भेजा गया था।आयोग के द्वारा 27 नवम्बर को पत्र भेज कर प्रमुख के निर्वाचन के लिए 9 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई थी। पुलिसपदाधिकारी एसआई उमाकांत के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहे।सदन की कार्यवाही ग्यारह बजे से निर्धारित की गई थी।जो तीन सदस्य अनुपस्थित हुए वे काफी देर से भाग लेने के लिए पहुंचे।जिसके करण समय का हवाला देते हुए सदन में नहीं जाने दिया गया।चुनाव में भाग लेने वाले सदस्यों में सुनील ठाकुर, श्याम किशोर सिंह ,सूगेन कुमार सिहित 25 लोग शामिल हुए।जो सदस्य अनुपस्थित रहे उन्में सुनैन देवी ,बसन्त मांझी,और संजू देवी शामिल है।