Homeदेशबिहार

बीडीओ के जांच में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 80 के सेविका व सहायिका ने उपस्थिति पंजी अग्रिम हाजरी बनाई

जनवितरण प्रणाली की दुकान का जांच करते बीडीओ


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुंदन ने विकास योजनाओं का भौतिक सत्यापन के लिए बुधवार को पहुंचे थे।उन्होंने भौतिक जांच के क्रम में बीडीओ ने सहसराँव पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 80 की जांच की जिसमे 30 बच्चों के एवज में मात्र 19 बच्चे उपस्थित थे।

टीकाकरण पंजी अधतन नहीं था।इस दौरान सेविका व सहायिका के उपस्थिति पंची की जांच की।जिसमे देखा की सेवका व सहायिका ने आपसी सहमति से उपस्थित पंजी में अग्रिम हाजरी बना लिए थे।

इसके बाद बीडीओ ने उत्क्रमित मध्यविद्यालय चक्रवृद्धि की जांच की जिसमे 20 दिनों से चावल नहीं होने के कारण एमडीएम बंद पाया गया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहसराँव के जांच के क्रम में प्रखंड शिक्षिका पुतुल कुमारी उपस्थित नहीं थी।

जबकि इन्होंने ने पंचायत में संचालित जान वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुच स्टॉक की जांच की तथा उपभोक्ताओं से बात की।सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार एक सप्ताह से जांच पड़ताल की जा रही है।

लेकिन इस जांच से सरकार क्या हासिल करना चाहती है यह अस्पष्ट नहीं हो रहा है।इस तरह के जांच से सरकार अपनी पीठ थपथवा सकती है।लेकिन कल्याणकारी योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल उतार नहीं सकती है।बीडीओ डॉ. कुंदन ने बताया कि जांच में पाई गई अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के वरीय अधिकारियों को अनुशंसा की जाएगी।