Homeदेशबिहार

मिरजुमल पंचायत के ग्राम सभा की बैठक में डीलरों द्वारा राशन कम देने व राशि अधिक लेने का मामला गरमाया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मिरजुमल पंचायत के पंचायत भवन पर मंगलवार को मुखिया प्रीति कुमारी के अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई।जिसमें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के विषय पर ग्रामीणों के साथ वर्तालाप किया गया।

बैठक में आवास प्लस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने हेतु प्राथमिकता सूची का निर्धारण हेतु ग्राम सभा में बताया गया।जिसमें सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत 2022/23 के लिए समग्र,समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के योजनाओं को बताया गया।

वही आम सभा की बैठक में ग्रामीण संजय कुमार प्रसाद,रूपेश कुमार, वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार, वशिष्ट नारायण सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पंचायत में संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा उपभोक्ताओं को राशन कम देते है तथा राशि अधिक लेते है।

इतना ही नहीं राशन दुकानदारों द्वारा निःशुल्क मिलने वाले राशन में भी उपभोक्ताओं कम दिया जा रहा है।जब उपभोक्ता रसीद दुकानदार से मांगते है तो ये दुकानदार डराने धमकाने का कम करते है।इस पर मुखिया प्रीति कुमारी ने कहा कि आपलोग लिखित आवेदन दीजिए।

जिसपर निश्चित कार्रवाई के लिए अधिकारियों से बोला जाएगा।बता दे कि दो सप्ताह पहले स्थानीय सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने डिसा कि बैठक में उपभोक्ताओं को राशन डीलर के द्वारा कम देने का मुद्दा उठाते हुए।सही राशन वितरण कराने का निर्देश दिया था।ग्राम सभा में लोजपा पारस गुट के युवा प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुशवाहा ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए लोगों के कंधे से कंधा मिलकर विकशित पंचायत बनाया जाएगा।इस बैठक में उपमुखिया मुन्ना कुमार,पंचायत सचिव नन्दकिशोर राम,रोजगार सेवक प्रधुम्न कुमार ठाकुर,कार्यपालक सहायक निर्भय सिंह, आवास सहायक अमित सिंह,किसान सलाहकार ताराचंद प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी,मुखिया प्रतिनिधि शंकर साह,वार्ड सदस्य तैयब हुसैन, जन्नत हुसैन, विजन्ति देवी, जितेंद्र साह,श्रीनिवासन सिंह,सुनील चौधरी,भीखन राम,आशा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।