Homeदेशबिहारविविध

आज के दौर में शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए : कुशवाहा

विद्यालय के उद्धाटन समारोह में पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य गणमान्य

हाजीपुर(वैशाली)जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर तोइ अंधराबर चौक स्थित नितेश कुमार स्मारक महाविद्यालय परिसर में एन के एस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करते हुए जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज समय की पुकार है शिक्षा संस्कार युक्त हो।शिक्षा का अर्थ यह नहीं है कि केवल इससे धन उपार्जन किया जा सके।शिक्षा वह है जो मनुष्य को मनुष्य बनाने में सहयोग करें।स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे श्री कुशवाहा ने कहा कि आज के समय में युवाओं को आगे आकर देश व समाज के प्रति जिम्मेवार बनकर भरत को पुनः एक बार विश्व के मानस पटल पर लाने प्रयास करें।एन के एस कॉलेज संध्याकालीन भवन के अनावरण करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि यह विद्यालय एक दिन मील के पत्थर साबित होंगे।हमसे जहां तक बन सकेगा।इस विद्यालय को हर संभव सहयोग करेंगे।कार्यक्रम के शुभारंभ में तमाम अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पाग देकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.मनोज कुमार सिंह ने सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर (मेजर ) राजेश्वर पटेल एवं संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने की।धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वीकेश कुमार ने की।इस समारोह में जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, रामनाथ रमन,रोबिन सिंह,संतोष कुशवाहा,अनूप लाल सिंह,नरेंद्र पटेल ,मुन्ना सिंह,कॉलेज के प्रभु नाथ सिंह,सत्यप्रकाश,राजनाथ राय,दीपक कुमार,प्रिया वर्मा,राजीव रंजन,सुधीर मालाकार सहित हजारों छात्र-छात्राएं एवम अभिभावक उपस्थित थे।