Home

लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र में संगोष्ठी में नेपथ्य के नायक खण्ड -1 का लोकार्पण

सारण(छपरा)सेवा (सोशलिस्ट एम्प्लॉईज वेलफेयर एसोसिएशन) सारण के तत्वावधान में आज रामजयपाल परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा बिहार द्वारा संपादित ‘नेपथ्य के नायक – खण्ड 1’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पुस्तक के सभी पच्चीस नायकों के चिंतन तथा साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अवदानों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। सेवा बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि समाज के विकास एवं इतिहास के निर्माण में ऐसे नायक जो अबतक चर्चा में नहीं थे उनको जनमानस के समक्ष लाना ही नेपथ्य के नायक पुस्तक श्रृंखला का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सारण के रंगमंच के नायक भिखारी ठाकुर, मुजफ्फरपुर के नायक चुल्हाई शाह, 1857 के झांसी के रानी की सहयोगी झलकारी बाई, समस्तीपुर के शिवनंदन पाल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर, पिछड़ों के नेता आर एल चंदापुरी के साथ ही मण्डल कमीशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मण्डल जैसे हाशिये के नायकों को आम लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सेवा बिहार के वरीय उपाध्यक्ष रवींद्र राम तथा उपाध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कहा कि सारण जिले में भी सेवा बिहार की इकाई को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। आज के संगोष्ठी की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान, जेपीयू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने की। इस अवसर पर डॉ रणजीत कुमार ‘स्नेही’, डॉ अमित रंजन, डॉ राकेश यादव, डॉ पवन कुमार प्रभाकर, श्री राकेश कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ रजनीश यादव, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ रमेश कुमार, डॉ धनजंय आज़ाद, श्री संतलाल कुमार, श्री नगेन्द्र राय, श्री अमरजीत कुमार, गजेंद्र कुमार आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया। प्रारंभ में सेवा बिहार के जिला संयोजक डॉ दिनेश पाल आगत अतितिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। यह निर्णय किया गया कि शीघ्र ही जिला स्तरीय समिति का गठन कर सारण में संगठन का विस्तार किया जाएगा।