Homeदेशबिहार

फुटबॉल के फाइनल मैच में भारत ने एक गोल से नेपाल को पराजित किया

सारण बिहार
मांझी प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर खेल के परिसर में स्व त्रिभुवन पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत की टीम ने नेपाल की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर खिताबी पर कब्ज किया। इससे पहले खेले गए मैच में सीवान की टीम ने छपरा की टीम को शून्य के मुकाबले दो गोलों से हरा कर खिताब पर कब्ज किया।

दो स्त्रो में खेले गए मैच में विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को मुन्ना शाही,डॉ.प्रमोद कुमार उपाध्याय,बंटी कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,सोहन कुमार सिंह,हसनैन अंसारी,विगन सिंह व फक्कड़ बाबा आदि ने कप व अन्य पुरस्कार सामग्री से सम्मानित किया।खेल के दौरान पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह,मुखिया प्रतिनिधि सुमन प्रसाद तथा जदयू नेता सुनील सिंह आदि ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया। खेल का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक उपेन्द्र पाण्डेय ने किया। रोमांचक मैच देखने के लिए आसपास के गांवों से भाड़ी संख्या मे दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।