Homeदेशबिहार

अग्निशमन विभाग के तरफ से आगलगी से बचाव को लेकर दी गई जानकारी

अगलगी से बचाव की जानकारी देते कर्मी

महाराजगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में मंगलवार को अग्निशमन विभाग के तरफ आगलगी से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने मॉकड्रिल कर बचाव के संबंध में जानकारी दिया। महराजगंज प्रखंड के कसदेवरा बंगरा गांव में लोगो को आग से बचाव के लिए जानकारी दी गई। मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का गुर सिखाया गया।

अग्निशामक केंद्र प्रभारी सिंगार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों के बाद गर्मी में लू भरी हवा चलने लगेगी। इन दिनों आग लगने की संभावना अधिक बनी रहती है। थोड़ी सी सावधानी से इस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इस दौरान लोगो को बिजली, गैस सिलेंडर में आग पकड़ने पर किस तरीके से आग को बुझाया जाए इसके बारे में बताया गया। लोगो के बीच कैलेंडर आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर अग्निक संतोष कुमार पासवान, अग्निक चालक सौरभ कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।