Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अररिया में प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या व बूस्टर डोज के टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश

संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण चौथे लहर की आशंका, अतिरिक्त सतर्कता जरूरी

अररिया(बिहार)संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना के चौथे लहर की आशंका बढ़ गयी है। हालांकि जिले में फिलहाल संक्रमण का कोई मामला नहीं है। बावजूद इसके दिल्ली सहित अन्य राज्यों से लौट रहे लोगों की वजह से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसे लेकर प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इधर जिले में कोरोना जांच संबंधी मामलों में निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं।

डीएम ने दिया सतर्कता बढ़ाने का निर्देश :
जिले में फिलहाल हर दिन 4050 लोगों की जांच का लक्ष्य प्राप्त है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में जिले के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। डीएम ने हर हाल में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं। डीएम ने देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इतना ही नहीं डीएम ने कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए टीकाकरण से वंचित लोगों के साथ-साथ टीका की दूसरी डोज ले चुके 18 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

संक्रमण की संभावना से बेफिक्र भीड़ :
कोरोना संक्रमण की संभावित खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो चुका है। लेकिन बाजार, मॉल, दुकान व मंडियों में लोगों की जुटती भीड़ इसे लेकर पूरी तरह बेफिक्र है। इक्का-दुक्का लोग ही मास्क में नजर आते हैं।

संभावित खतरों के प्रति विभाग गंभीर :
सिविल सर्जन डॉ विधानंचद्र सिंह ने कहा कि डीएम से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद अधिकारियों को जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं। कोरोना वैक्सीनेशन व जांच पर फिर से जोर दिया जा रहा है। सभी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारियों को इसे लेकर सचेत किया गया है। रोजना कोरोना जांच को लेकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने आम लोगों से संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी उपायों का सख्तीपूर्वक अनुपालन की अपील की है।