Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अररिया में टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करेगा जन चेतना रथ

जागरूकता रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये किया रवाना
वैश्विक महामारी से को जड़ से खत्म करने के लिये शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया अनवरत जारी है। जिले में विभिन्न आयु वर्ग के कुल 20.98 लाख लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 80 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके बावजूद जिले के विभिन्न इलाकों में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में अब भी संदेह व्याप्त है। ऐसे चिह्नित इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है। आम लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को सिविल सर्जन अररिया ने जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया। मौके पर एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, डीआईओ डॉ मो मोईज, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ सहित अन्य मौजूद थे।

टीकाकरण को लेकर किसी तरह का संदेह व्यर्थ :
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त किसी भी तरह का संदेह व्यर्थ है।कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण महत्वपूर्ण है। विभिन्न शोध के नतीजे व उपलब्ध साक्ष्य से यह बात पूरी तरह प्रमाणित हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के शुरुआती दो लहर बेहद प्रभावी रहे लेकिन संक्रमण की तीसरी लहर जो दिसंबर के आखिरी सप्ताह से पूरे जनवरी माह में सक्रिय देखी गयी। इस दौरान लोग आसानी से संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों से उबरने में कामयाब रहे। जिले की अधिकांश आबादी के टीकाकृत होने के कारण संक्रमण की तीसरी लहर ज्यादा प्रभावी नहीं हो सकी। इसलिये शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी है। ताकि कोरोना संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को जड़ से खत्म किया जा सके।

जागरूकता रथ टीकाकरण के प्रति लोगों के संदेह को करेगा दूर :एसीएमओ ने कहा कि जागरूकता रथ का संचालन कर जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इससे लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर व्याप्त शंकाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। डीआईओ डॉ मो मोईज ने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है। लेकिन अभी भी कुछ इलाके हैं। जहां लोग टीका लेने से लोग परहेज कर रहे हैं। उन इलाके के लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में जन चेतना रथ की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से एलियोज हेल्थ केयर के माध्यम से जन चेतना रथ का संचालन किया जा रहा है। संस्था बिहार के आठ जिलों में जागरूकता संबंधी गतिविधियों का संचालन कर रही है। एलियोज हेल्थ केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर सब्बर तौसिफ ने बताया कि जन चेतना रथ विशेष रूप से कम टीकाकरण वाले क्षेत्र या दूसरे डोज के टीकाकरण में रुचि नहीं लेने वाले चिह्नित इलाकों में जागरूकता संबंधी अभियान का संचालन करेगी।