Homeदेशबिहार

जद यू नेता वीरेंद्र ओझा ने प्रखड के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण

अपने स्तर से प्रवासियों को सेनिटाइज्र गमछा लुंगी साबुन बिस्कुट कराया मुहैय्या

बनियापुर (सारण) बनियापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जद यू के वरीय नेता राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने शनिवार को प्रखड के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया ।उन्होंने उच्च विधालय कन्हौली मध्य विधालय बनियापुर बॉलक सहित सभी क्वारेंटाइन सेन्टर में पहुंचकर सरकार द्वारा प्रवासियो को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने सरकार से आवंटित सुविधाओ के आलावा अपने स्तर से सभी क्वारेंटाइन सेन्टर के लगभग तीन सौ से अधिक प्रवासियों को हर संभव सरकारी मानदण्ड के अनरूप मदद करने की बात कही।श्री ओझा ने क्वारेंटाइन सेन्टर पर एक एक प्रवासियों का हालचाल पूछा। उन्होंने बताया कि कोरोना हारेगा ,भारत जीतेगा।थोड़ा सावधानी की आवश्यकता है।सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लॉक डाउन के नियमो का पालन करे।हमारे गरीब मजदूर भाईयो की सेवा में लॉक डाउन के प्रारम्भ से ही निरन्तर लगे हुए है।विधान सभा स्तर पर घर घर जरूरतमन्दों की सेवा की गयी।बाहर में फसे हमारे साथियो को नगद राशि आज भी भेजी जा रही। प्रधानमंत्री और मुख्यमन्त्री आपदा कोष में क्रमशः 2 लाख पांच हजार रुपया दिया गया।सबका मकशद बस् एक ही है कि हमारे लोगो को किसी प्रकार की सेवा में कमी महसूस न हो।अपने निजी कोष से विधान सभा स्तर पर कोई भी हमारा साथी का परिवार भूखे न सोए हम प्रतिबद्ध रहे है।और माननीय मुख्यमन्त्री के निर्देश के आलोक में हमारे कार्यकर्ता क्षेत्र में समर्पित रहे है।आप प्रवासियों को सरकार हर सम्भव मदद को तैयार है आप सरकारी निर्देश का अनुपालन अवश्य करे।जिला स्तर के जद यू के साथियो का मुख्यमन्त्री के निर्देशानुसार प्रवासियों की मदद और अपने क्षेत्र के कोरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण और व्यवस्था का जायजा लेना सराहनीय कार्य है।